26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका से भारत को कितना मिला फंड? वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

USAID: अमेरिका और भारत के बीच फंडिंग को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. इसी बीच भारतीय वित्त मंत्रालय ने इसपर एक रिपोर्ट जारी की है.

USAID: अमेरिका और भारत के बीच USAID फंडिंग को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इस विवाद के बीच भारतीय वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें फंडिंग से संबंधित कई महत्वपूर्ण खुलासे किए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि यूएसएआईडी ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में 7 प्रोजेक्ट्स के लिए 750 मिलियन डॉलर (करीब 65 अरब रुपये) की फंडिंग की। इनमें कृषि, खाद्य सुरक्षा, जल, स्वच्छता, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजास्टर मैनेजमेंट और स्वास्थ्य से संबंधित प्रोजेक्ट्स शामिल थे, लेकिन वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोई फंडिंग नहीं की गई थी.

फंडिंग के उपयोग पर रिपोर्ट में जानकारी दी गई

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि यूएसएआईडी ने वन और जलवायु अनुकूल कार्यक्रम, ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकी व्यवसायीकरण और नवाचार परियोजनाओं के लिए भी फंडिंग का वादा किया है. अब तक, USAID ने भारत को 1951 से लेकर अब तक 555 प्रोजेक्ट्स के लिए 1700 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है.

DOGE के खुलासे के बाद उठा सवाल

हाल ही में अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) ने खुलासा किया था कि यूएसएआईडी ने भारत में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया था. इस खुलासे के बाद भारत में सियासी घमासान मच गया. भारतीय नेताओं और विशेषज्ञों ने इस पर गंभीर सवाल उठाए, यह आरोप लगाते हुए कि अमेरिका भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने कहा, “हम भारत को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर की मदद दे रहे हैं, लेकिन हमें भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है. भारत को फंड की कोई दरकार नहीं है, उसके पास बहुत ज्यादा पैसा है. ऐसे में हम भारत को चुनाव में मदद के लिए यह पैसा क्यों दें?” उनका यह बयान इस विवाद को और हवा दे गया।

विदेश मंत्री जयशंकर ने जताई चिंता

इस मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार से मिली जानकारी चिंताजनक है, और भारत सरकार इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस प्रकार की गतिविधियाँ सच हैं, तो भारत को यह जानने का अधिकार है कि इसमें कौन लोग शामिल हैं. जयशंकर का कहना था कि भारत के चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर सरकार सख्त रवैया अपनाएगी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel