23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : त्रिनिदाद और टोबैगो में बिहारी अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत, वीडियो जीत लेगा आपका भी दिल

Video : पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में कहा कि 25 साल पहले वे लारा के कवर ड्राइव की तारीफ करते थे. अब सुनील नारायण और निकोलस युवाओं के दिलों में वही उत्साह पैदा करते हैं. तब से हमारी दोस्ती और मजबूत हुई है, जो आज और गहरी हो गई है. देखें पीएम मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो में कैसे हुआ स्वागत?

Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. पोर्ट ऑफ स्पेन में एक सामुदायिक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद कई लोगों के पूर्वज बिहार से आए हैं और बिहार की विरासत भारत और दुनिया दोनों का गौरव है. पीएम का स्वागत त्रिनिदाद और टोबैगो में जोरदार ढंग से किया गया. इसकी तस्वीरें और वीडियो खुद मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो में बिहार की झलक साफ नजर आ रही है. आप भी देखें वीडियो.

भारतीय समुदाय की यात्रा साहस और संघर्ष से भरी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कोवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस और संघर्ष से भरी है. उनके पूर्वजों ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया, जो सबसे मजबूत आत्मा को भी हरा सकती थीं, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी. उन्होंने गंगा और यमुना को छोड़ दिया, पर रामायण को दिल में रखा. वे सिर्फ प्रवासी नहीं थे, बल्कि कालातीत सभ्यता के संदेशवाहक थे. उन्होंने अपने मिट्टी को छोड़ा, लेकिन अपनी संस्कृति और पहचान को कभी नहीं छोड़ा.

यह भी पढ़ें : Trinidad-Tobago : त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री का बिहार से है खास नाता, जानकर रह जाएंगे दंग

करीब 40% आबादी भारतीय मूल की

प्रधानमंत्री मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए है. यह यात्रा खास इसलिए भी है क्योंकि इस साल भारतीय मजदूरों के वहां पहली बार पहुंचने की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. त्रिनिदाद एंड टोबैगो की करीब 40% आबादी भारतीय मूल की है, जिनके पूर्वज 19वीं सदी में काम के लिए वहां गए थे. यहां किसी जमाने में बिहार और यूपी के लोग मजदूरी करने पहुंचे थे और वहीं के होकर रह गए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel