24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : व्हेल ने नाव को जोर से टक्कर मारी, फिर जो हुआ वो देख चौंक जाएंगे

Viral Video : न्यू जर्सी के तट पर बारनेगेट बे में एक मिंके व्हेल की जान चली गई. यह घटना उस समय हुई जब व्हेल एक छोटी नाव से टकरा गई, जिससे नाव लगभग पलट गई और एक व्यक्ति पानी में गिर गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो.

Viral Video : न्यू जर्सी के बारनेगेट बे तट पर शनिवार को एक मिंके व्हेल की जान चली गई. यह हादसा तब हुआ जब व्हेल एक छोटी नाव से टकरा गई. यह पूरी घटना पास की एक अन्य नाव के यात्रियों द्वारा कैमरे में कैद की गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नाव से टकराने के बाद व्हेल को उथले पानी में एक रेतीले किनारे पर मृत पाया गया. देखें ये वायरल वीडियो.

https://twitter.com/Osint613/status/1952096218274025552

इलाके में मौजूद एक नाविक ने बताया कि एक नाव व्हेल से टकरा गई, जिससे नाव लगभग पलट गई और एक यात्री पानी में गिर गया. न्यू जर्सी मरीन मैमल स्ट्रैंडिंग सेंटर (MMSC) ने अपने बयान में यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पानी में गिरे व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई. हादसे से करीब 50 मिनट पहले मरीन मैमल स्ट्रैंडिंग सेंटर को सूचना मिली थी कि बारनेगेट बे के इनलेट के पास एक व्हेल देखी गई है. सूचना मिलते ही सेंटर की टीम, कोस्ट गार्ड, न्यू जर्सी मरीन पुलिस और फिश एंड वाइल्डलाइफ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें : Watch Video : चलती एंबुलेंस से शव को गिराया, वीडियो देखकर लोग गुस्से में

व्हेल ने नाव को जोर से टक्कर मारी

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Osint613 द्वारा शेयर किया गया और जो तेजी से वायरल हो गया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “20 फुट लंबी एक मिंके व्हेल की न्यू जर्सी के बारनेगेट बे में उथले पानी में नाव से टकराने के बाद मौत हो गई. वीडियो में नजर आ रहा है कि व्हेल ने नाव को जोर से टक्कर मारी, जिससे वह पलटने वाली हो गई और एक यात्री पानी में गिर गया. मरीन मैमल स्ट्रैंडिंग सेंटर का कहना है कि हो सकता है व्हेल को नाव से चोट लगी हो.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel