Viral Video : विदेश में बसने का सपना आजकल के युवा देखते हैं. वे चाहते हैं कि उन्हें भी विदेश में मोटी सैलरी वाली नौकरी मिले और आराम से रहें. लेकिन हाल ही में कनाडा से आया एक वायरल वीडियो कई भारतीयों को हकीकत से रूबरू करा रहा है. यह वीडियो उन सच्चाई को दिखाने के लिए काफी है जो विदेश जाने का सपना पाल रहे हैं. जी हां…यह क्लिप इंस्टाग्राम पर @kanutalescanada नाम की यूजर ने शेयर की है. वीडियो में एक महिला नजर आ रही है जो कहती है, “जो हमारे भारतीय दोस्त या रिश्तेदार सोचते हैं कि कनाडा में बहुत नौकरियां और पैसा है ऐसे लोगों को ये वीडियो जरूर दिखाना.” वह लोगों से कहती हैं कि इस सच्चाई को दूसरों तक पहुंचाएं ताकि उनका भ्रम टूट जाए. देखें क्या है वीडियो में.
महिला कैमरा घुमाकर दिखाती हैं कि एक साधारण से जॉब ऑफिस के बाहर नौकरी ढूंढने वालों की लंबी कतार लगी हुई है. वह बताती हैं कि यहां सिर्फ इंटर्नशिप की कुछ (पांच-छह) ही जगहें हैं, लेकिन इसके बावजूद भारी भीड़ जमा है. दर्जनों नहीं, बल्कि सैकड़ों लोग नौकरी की उम्मीद में कतार में खड़े हैं. महिला कहती हैं, “यही है कनाडा की असली सच्चाई…अगर आप इसके लिए तैयार हैं तो ही कनाडा आएं…नहीं तो भारत ही बेहतर है.”