Viral Video : सोशल पर एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पांडा के दो बच्चे अपने केयरटेकर के पैर पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है मानो पांडा के बच्चे अपने किए गए शरारतों के लिए अपने केयरटेकर से माफी मांग रहे हों. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
केयरटेकर के एक-एक पैर को जोर से पकड़े हुए हैं पांडा
पांडा चीन में पाए जाने वाले भालुओं की एक प्रजाति है जिसे लोग उसके क्यूट लुक के लिए बेहद पसंद करते हैं. यह वीडियो भी चीन का है जिसमें 2 पांडा के बच्चे और एक केयरटेकर नजर आ रही हैं. पांडा के बच्चे अपने केयरटेकर के एक-एक पैर को जोर से पकड़े हुए हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पांडा के बच्चे अपनी गलतियों के लिए केयरटेकर से माफी मांग रहे हैं. केयरटेकर लड़खड़ाते हुए अपने पैरों को छुड़ाने की कोशिश करती नजर आ रही है. लेकिन पांडा के बच्चे उसके पैरों को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हैं. वीडियो के अंत में बहुत मेहनत के बाद वो पैरों को छुड़ा पाता है.
खूब प्यार बरसा रहे हैं सोशल मीडिया यूजर
इस वीडियो में केयरटेकर के लिए पांडा के बच्चों का प्यार साफ-साफ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर कमेंट में इस वीडियो के लिए खूब प्यार बरसा रहे हैं. लोग कमेंट्स में केयरटेकर को बहुत लकी बता रहे हैं कि उसे पांडा के बच्चों से इतना प्यार मिल रहा है.यह वीडियो इमोशन और एंटरटेनमेंट का एक परफेक्ट मिक्स है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : सावन के पहले अनहोनी! प्राचीन शिवलिंग क्षतिग्रस्त