24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video Houthi Rebels Attack: टाइटैनिक की तरह लाल सागर में डूबा जहाज… देखें वीडियो

Viral Video Houthi Rebels Attack: यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में यूनानी स्वामित्व वाले जहाज ‘मैजिक सीज’ पर मिसाइल, ड्रोन और हथियारों से हमला किया. जहाज दो टुकड़ों में टूटकर डूब गया. तीन नाविकों की मौत हुई, कई घायल हुए. यह हमला वैश्विक समुद्री सुरक्षा पर बड़ा खतरा है.

Viral Video Houthi Rebels Attack: 6 जुलाई 2025 को यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक बल्क कैरियर जहाज मैजिक सीज पर खतरनाक हमला कर दिया. यह जहाज लाइबेरिया के झंडे के तहत चल रहा था और यूनानी स्वामित्व में था. हूतियों ने ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट लॉन्चर और छोटे हथियारों से इस जहाज को निशाना बनाया. कुछ ही पलों में जहाज में आग लग गई और वह भीषण धमाके के बाद दो हिस्सों में टूटकर समुद्र में समा गया.

हमला रिकॉर्ड किया, वीडियो किया जारी (Viral Video Houthi Rebels Attack)

हूती विद्रोहियों ने इस हमले का वीडियो भी सार्वजनिक किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहाज पर ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं, जोरदार धमाके के बीच जहाज धू-धू कर जलता है और अंततः डूब जाता है. हूतियों ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि यह जहाज इजरायल पर उनकी ओर से लगाई गई नाकाबंदी का उल्लंघन कर रहा था.

3 की मौत, कई घायल (Houthi Rebels Attack)

यूरोपीय संघ के नौसैनिक मिशन ‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ ने पुष्टि की है कि इस हमले में तीन नाविकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से एक ने अपना पैर खो दिया. जहाज पर मौजूद 22 क्रू सदस्यों में से बाकी लोगों ने जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, जिन्हें बाद में सुरक्षित बचा लिया गया. जहाज पर तैनात सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन वे हमले को रोकने में नाकाम रहे.

वैश्विक व्यापार पर गहरा असर (Viral Video)

यह हमला तब हुआ जब मैजिक सीज स्वेज नहर की ओर बढ़ रहा था. यह क्षेत्र वैश्विक व्यापार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. हूतियों द्वारा लगातार इस प्रकार के हमले किए जाने से अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही, इससे ग्लोबल सप्लाई चेन पर भी असर पड़ रहा है. हूती गुट का कहना है कि वे हमास के समर्थन में ये हमले कर रहे हैं, जो इजरायल के साथ संघर्ष में उलझा हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया (Red Sea)

इस हमले की दुनियाभर में निंदा की जा रही है. कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चिंता जताई है कि ऐसे हमले न केवल समुद्री सुरक्षा को खतरे में डालते हैं, बल्कि पहले से तनावग्रस्त मध्य पूर्व की स्थिति को और भी अस्थिर बना रहे हैं. क्षेत्र में शांति बहाली के लिए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की गई है.

कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान? 16 जुलाई को दी जाएगी फांसी

क्या जिंदा भारत लौट पाएगी निमिषा प्रिया? 16 जुलाई को यमन में फांसी

चीन के आसमान में दिखें 7 सूरज, लेकिन कैसे? वीडियो देख दुनिया हुई हैरान

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel