Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कछुए का वीडियो वायरल हो रहा है. यह साइज में बहुत ज्यादा बड़ा है. इंसान इसके सामने काफी छोटे नजर आ रहा हैं.वीडियो में कछुआ दिखाई दे रहा है वो लेदरबैक समुद्री कछुआ है. ये आकार में काफी बड़े होते हैं. इनका वजन 1500 पाउंड से अधिक तक होता है.
समुद्री कछुआ होता है ‘लेदरबैक’
वीडियो में जो कछुआ दिखाई दे रहे है वो भी लेदरबैक कछुआ है. इसका आकार काफी बड़ा है. यह बहाव के कारण किनारे आ गया था, अब धीरे-धीरे रेंग कर समुद्र की ओर वापस जा रहा है. इतने बड़े कछुए को देखने आस-पास भीड़ जुटी हुई है. कई लोग इसका फोटो भी ले रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
समुद्री कछुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो को अब तक साढ़े 9 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने पूछा कि किस महासागर में ये कछुए रहते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कितना सुंदर प्राणी है. कई लोगों ने अन्य वीडियो डालकर अपना रिएक्शन शो किया है.