23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: भारत ने घूस कर मारा, हम कुछ नहीं कर सके, पाकिस्तानी नागरिक ने खोली पोल, देखें वीडियो

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया. पाकिस्तानी नागरिकों ने खुद अपने देश की नाकामी स्वीकार की.

Operation Sindoor: पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ बताया गया है, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. इस हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” नामक एक सटीक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया.

भारत की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सभी लक्ष्यों को बेहद सटीकता से निशाना बनाया गया और ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस कार्रवाई को छिपाने की कोशिश की, लेकिन इस बार उसका प्रयास विफल रहा. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पाकिस्तानी नागरिक खुद ही अपने देश की नाकामी उजागर करता नजर आ रहा है. वह वीडियो में कहता है कि भारत ने 24 मिसाइलें दागीं और सभी ने अपने-अपने टारगेट को सटीकता से हिट किया. पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को रोक नहीं सका.

इसी वीडियो में वह नागरिक इजरायल के डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहता है कि जब ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें छोड़ीं, तो इजरायली सुरक्षा प्रणाली ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया, जबकि पाकिस्तान 24 मिसाइलों को भी इंटरसेप्ट नहीं कर सका. उसने कहा कि यह वक्त सच स्वीकारने का है, न कि झूठी शान में जीने का.

उस नागरिक ने यह भी जोड़ा कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों पर हमला किया, अगर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सैन्य छावनियों या एयरबेस को निशाना बनाया होता, तो हालात बेहद भयावह हो सकते थे. उसने पाकिस्तान के आम लोगों से अपील की कि वे सच्चाई को स्वीकार करें और देश की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों पर सवाल उठाएं, बजाय इसके कि भारत की सफलता को नकारें.

इसे भी पढ़ें: एलओसी के पास के गांवों में डर का माहौल, पाकिस्तानी फायरिंग का भारतीय जवानों ने दिया करारा जवाब

इसे भी पढ़ें: धमाकों से सुबह–सुबह दहला पाकिस्तान का लाहौर, मचा हड़कंप, भागने लगे लोग

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel