Viral Video: कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में 39 वर्षीय जोआन्ना लोपेज ने एक महिला को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात बिगड़ते देख लोपेज़ को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बार-बार चेतावनी के बावजूद सरेंडर नहीं किया. गोली चलाने वाले अफसर को प्रशासन ने पेड लीव पर भेज दिया है, जो अमेरिकी कानून के तहत सामान्य प्रक्रिया है. घटना की जांच स्वतंत्र एजेंसी कर रही है. बंधक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया और उसे मामूली चोटें आईं. मामला समुदाय में तनाव का कारण बन रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @उमा शंकर सिंह नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. प्रभात खबर इस वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.
देखें Viral Video
थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो!
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 1, 2025
कैलिफ़ोर्निया के फ़्रेस्नो में चाकू के दम पर एक महिला को बंधक बनाने वाले 39 साल के जोआन्ना लोपेज़ को पुलिस ने यूँ किया बेदम। गोली मारने वाले पुलिसकर्मी को पेड लीव पर भेजा गया। मामले की जाँच जारी।
ऐसी हालत में गोली मारना चाहिए या नहीं इस पर आपकी राय? pic.twitter.com/nAAfyWgJON
इसे भी पढ़ें: दुबई की वो राजकुमारी? जिन्हें घोड़े से प्यार, पति को इंस्टाग्राम पर दिया तलाक, फोटो देख कहेंगे माशा अल्लाह
इसे भी पढ़ें: 9 साल पहले RCB को फाइनल में चटाई थी धूल, अब वही बनाएगा IPL 2025 का चैंपियन, कौन है वह प्लेयर?