Viral Video : टेक्सास में आई भयानक बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 78 हो गई, जिनमें 28 बच्चे शामिल हैं. गर्मियों के कैंप से लापता लड़कियों की तलाश अभी जारी है और फिर से बाढ़ आने की आशंका के चलते राहतकर्मियों को भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बहुत ही भयावह है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–अचानक आई बाढ़ में पूरी सड़क डूब जाने में 4 मिनट से भी कम समय लगा. यह बहुत ही भयानक है. देखें वीडियो.
टेक्सास हिल कंट्री के केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि अकेले उनके इलाके में 68 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 28 बच्चे हैं. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य के अन्य हिस्सों में 10 और लोगों की मौत हुई है और 41 लोग अब भी लापता हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि वह प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के संपर्क में है. न्यू जर्सी से रवाना होते समय पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “यह बहुत ही भयानक घटना है, वास्तव में बेहद दुखद.”
हेलिकॉप्टर लोगों को जल्दी उतारकर तुरंत दोबारा उड़ जाते हैं
टेक्सास में बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए एयरबोर्न रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है. 4 जुलाई को आई भयानक बाढ़ के बाद से हेलिकॉप्टर टीमें हिल कंट्री इलाके में लोगों को बचाने में जुटी हैं. एक बचावकर्मी ने CNN से कहा, “हम लगातार ट्रेनिंग करते हैं, लेकिन यह मेरे जीवन का सबसे अहम मिशन है. यही मेरा घर भी है.” उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर लोगों को जल्दी उतारकर तुरंत दोबारा उड़ जाते हैं ताकि और लोगों की तलाश की जा सके. स्थानीय, राज्य और सेंट्रल एजेंसियों की मदद से कई हेलिकॉप्टर क्षेत्र में जुटे हैं. बचावकर्मी ने कहा, “हेलिकॉप्टर बहुत शोर करते हैं और सबका ध्यान खींचते हैं, लेकिन हमारे जमीनी दल भी बहादुरी से लोगों की जान बचा रहे हैं, इसे नजरअंदाज न करें.”