Watch Video: इजराइल ने सीरिया पर जोरदार धमाका किया है. धमाका ऐसा था कि चारों ओर धुएं का गुब्बारा उठते देखा गया. धुएं के साथ हवा में बिल्डिंग के कुछ पार्ट्स उड़ते नजर आ रहे हैं. जब इजराइल ने सीरिया पर हमला किया, उस समय एक एंकर लाइव शो कर रही थी. लेकिन धमाके की आवाज सुनकर शो छोड़कर भागने लगी. एंकर का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि धमाके बाद एंकर बदहवास होकर भाग रही है.
🇮🇱 #Israel – 🇸🇾 #Syria: The Israeli Air Force targeted regime sites in Damascus, including the Syrian Presidential Palace and the General Staff Headquarters (Syria's Ministry of Defence).
— POPULAR FRONT (@PopularFront_) July 16, 2025
The strikes were caught live and broadcast on multiple Syrian news stations. pic.twitter.com/hCPTpxWot3
कौन है दरोज धार्मिक संप्रदाय?
दरोज धार्मिक संप्रदाय की शुरुआत 10वीं शताब्दी में हुई थी और यह शिया संप्रदाय की शाखा, ‘इस्माइलवाद’ को मानते हैं. दुनिया भर में लगभग 10 लाख दरोज हैं जिनमें से आधे से ज्यादा सीरिया में रहते हैं. इसके बाद, ज्यादातर दरोज लेबनान और इजराइल में रहते हैं जिनमें गोलान हाइट्स भी शामिल है. इजराइल ने 1967 की पश्चिम एशिया की जंग में इस क्षेत्र को सीरिया से छीन लिया था और 1981 में अपने देश में मिला लिया था.
इजराइल ने बताया, कब तक करता रहेगा हमला
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इजराइली सेना “सरकारी बलों पर तब तक हमला करती रहेगी जब तक वे क्षेत्र से वापस नहीं चले जाते – और यदि संदेश नहीं समझा गया तो जल्द ही शासन के खिलाफ प्रतिक्रिया का स्तर भी बढ़ा दिया जाएगा.” प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात एक बयान में कहा कि इजराइल की उसकी सीमा से सटे सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र को असैन्य क्षेत्र के रूप में संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है और “स्थानीय दरोज लोगों की सुरक्षा करना उसका दायित्व है.”