Which Country Has The Highest Oil Reserves: दुनियाभर में कच्चे तेल को “काला सोना” कहा जाता है और यह नाम यूं ही नहीं पड़ा. कई देशों की अर्थव्यवस्था कच्चे तेल के उत्पादन और निर्यात पर ही आधारित है. वैश्विक राजनीति से लेकर आर्थिक शक्ति तक, कच्चा तेल एक निर्णायक फैक्टर बन चुका है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि दुनिया में किस देश के पास सबसे ज्यादा कच्चा तेल है और इस लिस्ट में भारत का स्थान कहां आता है.
वेनेजुएला है तेल का बादशाह
कच्चे तेल के भंडार के मामले में वेनेजुएला दुनिया में पहले नंबर पर है. इसके पास भंडार: 302.3 अरब बैरल तेल का भंडार है. वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था पूरी तरह तेल पर आधारित है, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट के चलते वह अपने इस संसाधन का पूरी तरह दोहन नहीं कर पा रहा.
सऊदी अरब है दूसरे नंबर पर
तेल निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का सबसे प्रभावशाली सदस्य सऊदी अरब इस सूची में दूसरे नंबर पर है. तेल भंडार के मामले में यह 266.2 अरब बैरल है. यह देश दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक भी है और वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है.
कनाडा तीसरे नंबर पर
कनाडा कच्चे तेल के भंडार के मामले में तीसरे स्थान पर है. यहां अधिकतर तेल “ऑयल सैंड्स” में होता है, जिसे तकनीक की मदद से निकाला जाता है. कनाडा दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल उत्पादक भी है.
ईरान प्रतिबंधों के बावजूद मजबूत
ईरान के पास भी विशाल तेल भंडार है, जो इसे चौथे स्थान पर लाता है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के चलते इसका उत्पादन और निर्यात सीमित रहा है. फिर भी, यह प्रतिदिन लगभग 2.39 मिलियन बैरल का उत्पादन करता है.
इराक में है भारी मात्रा में तेल
इराक के पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा तेल भंडार है. OPEC का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश, इराक अपने तेल संसाधनों के कारण अंतरराष्ट्रीय फोकस में बना रहता है.
भारत का क्या स्थान है?
भारत कच्चे तेल का बड़ा उपभोक्ता है, लेकिन उसके पास तेल के बड़े भंडार नहीं हैं. भारत अपनी जरूरत का लगभग 85% तेल आयात करता है. घरेलू उत्पादन सीमित है और भारत अभी भी ऊर्जा के मामले में खाड़ी देशों जैसे सऊदी अरब, यूएई, और इराक पर निर्भर है.