23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Who is Next President of China: चीन का अगला राष्ट्रपति कौन? शी जिनपिंग का राज खत्म! जानें वो 6 नाम

Who is Next President of China: शी जिनपिंग का राज अगर खत्म होता है तो चीन का अगला राष्ट्रपति कौन बन सकता है? आइए जानते हैं.

Who is Next President of China: चीन में एक असामान्य राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. देश के राष्ट्रपति और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेता शी जिनपिंग पिछले दो हफ्तों से सार्वजनिक रूप से कहीं दिखाई नहीं दिए हैं. न तो किसी सरकारी कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति दर्ज की गई है और न ही सरकारी मीडिया में उनके बारे में कोई ठोस जानकारी साझा की गई है. इन हालातों में सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं. इन अटकलों को उस समय और बल मिला जब यह खबर सामने आई कि शी इस बार ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग नहीं लेंगे. यह उनके 2012 में सत्ता संभालने के बाद पहली बार होगा जब वह इतने बड़े मंच से गैरहाजिर रहेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर शी का युग समाप्त होता है, तो उनका उत्तराधिकारी कौन हो सकता है?

जनरल झांग यूक्सिया सैन्य ताकत के साथ सबसे आगे (Who is Next President of China)

शी जिनपिंग के उत्तराधिकार की दौड़ में सबसे प्रमुख नाम जनरल झांग यूक्सिया का है. वे चीन के शक्तिशाली सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के पहले उपाध्यक्ष हैं और सेना में गहरी पकड़ रखते हैं. सैन्य प्रतिष्ठान में उनकी स्थिति बेहद मजबूत है और शी के करीबी माने जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ के करीबी कुछ वरिष्ठ नेता भी उन्हें समर्थन दे रहे हैं. शी की अनुपस्थिति में झांग अपने प्रभाव को तेजी से मजबूत कर रहे हैं.

ली कियांग प्रधानमंत्री और शी के भरोसेमंद सहयोगी (Who is Next President of China)

ली कियांग, जो 2023 से चीन के प्रधानमंत्री हैं, शी जिनपिंग के पुराने और भरोसेमंद सहयोगी रहे हैं. शंघाई में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उनके प्रशासनिक कौशल और हाल ही में जी-20 जैसे मंचों पर उनकी सक्रिय मौजूदगी से उनकी स्थिति और भी मजबूत हुई है. स्टेट काउंसिल के प्रमुख के रूप में वह चीन की अर्थव्यवस्था के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सत्ता के लिहाज से वे देश के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: बालाजी श्रीनिवासन कौन हैं? जिन्होंने बनाया नया देश, मात्र 1 मिनट 17 सेकेंड में देखें पूरा वीडियो

डिंग शूजियांग पर्दे के पीछे से ताकतवर (Who is Next President of China)

डिंग शूजियांग को शी जिनपिंग के सबसे करीबी रणनीतिकारों में गिना जाता है. वे उनके पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं और बिना किसी प्रांतीय नेतृत्व अनुभव के सीधे शीर्ष पदों तक पहुंचे हैं. यह तरक्की शी के आशीर्वाद से ही मानी जाती है. वे नीति निर्माण और समन्वय जैसे अहम क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जिससे उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा है.

वांग हुनिंग विचारधारा के किंगमेकर (Who is Next President of China)

वांग हुनिंग, जो वर्तमान में चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हैं, पार्टी के मुख्य वैचारिक रणनीतिकार माने जाते हैं. वे तीन राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में काम कर चुके हैं और पार्टी की विचारधारा को आकार देने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. हालांकि उनके पास प्रशासनिक अनुभव की कमी है, इसलिए उन्हें “किंग” से ज्यादा “किंगमेकर” की भूमिका में देखा जा रहा है.

झाओ लेजी कानून और नीति में माहिर (Who is Next President of China)

झाओ लेजी भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी की सबसे बड़ी मुहिम के प्रमुख रह चुके हैं और वर्तमान में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय पोलितब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी में वे वरिष्ठ सदस्य हैं. संवैधानिक और कानूनी मामलों में उनकी गहरी समझ और राजनीतिक पकड़ उन्हें उत्तराधिकारी की दौड़ में एक मजबूत दावेदार बनाती है.

इसे भी पढ़ें: दुबई आज भारत का हिस्सा होता, अगर वो फैसला न होता… 

ली होंगजोंग संगठन के भीतर शक्तिशाली (Who is Next President of China)

ली होंगजोंग, जो नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं, ने क्षेत्रीय राजनीति से लेकर पार्टी की केंद्रीय सत्ता तक का लंबा सफर तय किया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनकी उपस्थिति कम रही है, लेकिन पार्टी के अंदर उनका प्रभावशाली कद और शी जिनपिंग के प्रति वफादारी उन्हें इस रेस में एक अहम खिलाड़ी बनाती है. शी जिनपिंग की रहस्यमयी अनुपस्थिति ने चीन के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. भले ही चीन का राजनीतिक तंत्र पारदर्शी न हो, लेकिन वर्तमान हालात भविष्य की तस्वीर बदल सकते हैं. अगर शी के शासन का अंत होता है, तो अगला नेता कौन होगा, इस सवाल का जवाब फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन सत्ता की दौड़ में कई मजबूत दावेदार जरूर उभर चुके हैं.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel