Who is Yulia Svyrydenko: रूस के साथ जारी युद्ध चौथे साल में प्रवेश कर चुका है और इसी संकटपूर्ण दौर में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश की राजनीति में बड़ा बदलाव करते हुए नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की है. उन्होंने मौजूदा वित्त मंत्री यूलिया स्विरीडेन्को को यूक्रेन का नया प्रधानमंत्री बनाया है. यूलिया रूस के 2022 में किए गए पूर्ण पैमाने पर हमले के बाद इस पद पर पहुंचने वाली पहली नई नेता हैं.
यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब जेलेंस्की युद्ध से थके देश को नई ऊर्जा देना चाहते हैं और हथियारों के घरेलू निर्माण को तेज करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री पद पर बदलाव को इसी व्यापक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल, जिन्होंने मार्च 2020 से यह पद संभाला था, ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्हें सरकार से बाहर नहीं किया गया है, बल्कि अब वे देश के नए रक्षा मंत्री बनाए जा रहे हैं.
जेल से इमरान खान की चेतावनी, मेरी मौत का जिम्मेदार होगा जनरल असीम मुनीर
यूलिया स्विरीडेन्को को अमेरिका के साथ किए गए खनिज समझौते में प्रमुख वार्ताकार के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी. उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि अमेरिका के साथ डील यूक्रेन के दीर्घकालिक हितों के अनुकूल हो. इसके साथ ही वे अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ उच्चस्तरीय बैठकों में यूक्रेन का प्रतिनिधित्व करती रही हैं. युद्ध के बीच अमेरिका के साथ मजबूत सैन्य और आर्थिक रिश्तों को आगे बढ़ाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है.
इस राजनीतिक बदलाव को यूक्रेन के अंदर कोई बड़ा राजनीतिक ध्रुवीकरण नहीं माना जा रहा है क्योंकि स्विरीडेन्को भी राष्ट्रपति जेलेंस्की की करीबी और भरोसेमंद अधिकारियों में से एक हैं. वहीं, डेनिस शमीहाल अब रक्षा मंत्रालय संभालेंगे, जो युद्धकाल के लिहाज से सबसे अहम मंत्रालय है.
मांसाहारी दूध क्या होता है? जिसे भारत में बेचना चाहता है अमेरिका
पूर्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव के कार्यकाल में विभाग को आंतरिक अस्थिरता, रक्षा सौदों में गड़बड़ियों और प्रबंधन की कमजोरियों को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शमीहाल के आने से मंत्रालय की कार्यक्षमता में सुधार होगा. कुल मिलाकर, इस सियासी बदलाव को यूक्रेन की युद्ध रणनीति और प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करने की एक अहम कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
गोपालगंज में एनसीपी रैली के दौरान हिंसा, 4 की मौत, 15 घायल – धारा 144 लागू