23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मस्क ने क्यों तोड़ा ट्रंप से नाता? राष्ट्रपति ने बताई असली वजह

Donald Trump And Elon Musk Fell Out: ट्रंप ने गुरुवार को मस्क को सरकारी अनुबंधों में कटौती की चेतावनी दी. यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दोनों के बीच तनाव सार्वजनिक विवाद में बदल गया है.

Donald Trump And Elon Musk Fell Out: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के करीबी रहे उद्योगपति एलन मस्क अब उनसे नाराज दिख रहे हैं. दोनों के बीच मतभेद बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह ट्रंप प्रशासन की टैक्स पॉलिसी बताई जा रही है. ट्रंप ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मस्क को इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) से जुड़े कर प्रोत्साहनों में कटौती से आपत्ति है.

ट्रंप ने कहा, “एलन ने मेरे लिए जोरदार समर्थन किया था, लेकिन अब मैं उनसे निराश हूं. उन्हें इस बिल की पूरी जानकारी थी, फिर भी उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई. पर जब उन्हें पता चला कि हम ईवी सब्सिडी घटा रहे हैं, तो वे नाराज हो गए. यह प्रावधान अनुचित था, क्योंकि इसमें अरबों डॉलर का फायदा था. हम सभी प्रकार की कारों इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और पेट्रोल को बढ़ावा देना चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “एलन ने मेरे बारे में अच्छी बातें कही हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे फिर से मेरा समर्थन करेंगे. मैंने हमेशा उनकी मदद की है.”

इसे भी पढ़ें: भारत में घुसकर BSF जवान को खींच ले गए बांग्लादेशी, जानें फिर क्या हुआ?

ट्रंप ने दी चेतावनी, सरकारी अनुबंधों पर खतरा (Donald Trump And Elon Musk)

ट्रंप ने गुरुवार को मस्क को सरकारी अनुबंधों में कटौती की चेतावनी दी. यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दोनों के बीच तनाव सार्वजनिक विवाद में बदल गया है. इससे पहले, ट्रंप ने मस्क के साथ रिश्ते खराब होने पर निराशा जताई थी, लेकिन अब उन्होंने साफ कहा कि अगर मस्क ने उनका साथ छोड़ा, तो सरकारी ठेकों पर असर पड़ सकता है. 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने पास किया 4,224 अरब का विकास बजट, सिंधु जल संधि पर भारत को दी चेतावनी

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel