24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनाडा भारत को क्यों नहीं दे रहा आतंकी निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट?

Canada India Relations: निज्जर की हत्या ने भारत-कनाडा के संबंधों को प्रभावित किया. इसके कारण दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद बढ़ गया.

Canada News: कनाडा खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर लगातार झूठ बोल रहा है. पहले कनाडा ने बिना कोई सबूत और साक्ष्य दिए भारत पर आतंकी निज्जर की हत्या करवाने का आरोप लगाया. अब जब भारतीय जांच एजेंसी (Indian investigation agency) यानी NIA ने कडाना से आतंकी निज्जर की मृत्यु प्रमाणपत्र (death certificate of terrorist nijjar) की मांग की तो वह भी देने से मना कर दिया.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर भारतीय मूल का कनाडाई (Canadian citizen of Indian origin) नागरिक था. जून में उसकी हत्या कर दी गई. आतंकी निज्जर पर भारत में NIA की ओर से की जा रही जांच में 9 मामलों में आरोप लगाए गए थे. भारतीय जांच एजेंसी ने कनाडा से निज्जर के डेथ सर्टिफिकेट की मांग इस लिए की थी ताकि भारत की अदालतों में उसके खिलाफ जारी मामलों में न्यायालय को इस बात से अवगत कराया जाए. NIA के सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से की गई डेथ सर्टिफिकेट की मांग पर कनाडाई अधिकारियों ने कुछ सवाल उठाए. इसके बाद उन्होंने आतंकी निज्जर का मृत्यु प्रमाणपत्र भारत के साथ साझा करने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Israel Attacked Iran: इजरायल ने ईरान पर किया भीषण हमला, राजधानी तेहरान समेत कई शहरों पर बमबारी

निज्जर की हत्या ने भारत-कनाडा के संबंधों को प्रभावित किया. इसके कारण दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद बढ़ गया. कनाडा ने इस हत्या में भारतीय एजेंसियों की संलिप्तता यानी शामिल होने का आरोप लगाया. लेकिन भारत ने इन आरोपों को सिरे से तुरंत खारिज कर दिया और कनाडा से सबूत की मांग कर दी. यह विवाद हाल ही और ज्यादा तब बढ़ गया जब कनाडा ने आतंकी निज्जर हत्या की जांच में सीनियर भारतीय राजनयिकों पर दिलचस्पी लेने के आरोप लगाए. भारत ने फिलहाल उन सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया.

जानकारी के लिए बता दें कि NIA को एक और खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू जो अमेरिकी है, उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड-कॉर्नर नोटिस प्राप्त करने में सफलता अभी तक नहीं मिली है. NIA आतंकी पन्नू के खिलाफ खालिस्तान आतंक के 6 मामलों की जांच कर रही है. इसी के साथ NIA ने अभी तक चंडीगढ़, अमृतसर और पठानकोट में आतंकी गुरपतवंत सिंह के 3 संपत्तियों को आतंकवाद के आय के रूप में अटैच किया है.

इसे भी पढ़ें: Election 2024: गुस्से में बैठक छोड़कर चले गए राहुल गांधी? झारखंड और महाराष्ट्र वजह

गौर करने वाली बात ये है कि जून 2023 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पन्नू को जान से मारने का प्रयास किया गया था. इस मामले पर अमेरिका ने एक भारतीय अधिकारी की संलिप्तता यानी शामिल होने का दावा किया. पिछले हफ्ते एक आरोप पत्र से इस बात का पता चला कि अमेरिका ने विकास यादव के खिलाफ आरोप लगाया है. विकास यादव को भारत की अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW) का पूर्व अधिकारी बताया गया है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel