23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीरिया की सेना ने क्यों बनाया द्रुजो को निशाना? जिसको बचाने कूद पड़े इजराइली पीएम

Why Syrian Army Attacked Druze Israel Intervenes: सीरियाई सेना ने जिस द्रुज समुदाय पर खूनी हमला बोला, वह आखिर है कौन? क्यों इजराइल उनकी सुरक्षा के लिए उतरा मैदान में? जानिए इस बारे में…

Why Syrian Army Attacked Druze Israel Intervenes: सीरिया में द्रुज समुदाय के इलाकों में सशस्त्र संघर्ष तेज हो गया है. सीरियाई सेना ने द्रुज के किले मानने वाले इलाकों में घुसकर द्रुज मिलिशिया पर हमला किया है, जिससे देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है. नया सीरियाई नेता अहमद अल-शर्रा, जिन्होंने देश की विभिन्न जातियों और समुदायों की सुरक्षा का वादा किया था, अब तक अलावियों और द्रुजो पर हो रहे हमलों को रोकने में नाकाम साबित हुए हैं.

मार्च महीने में, अलावियों के खिलाफ कट्टर कार्रवाई में सैकड़ों लोग मारे गए थे, जो कि पूर्व तानाशाह बशर अल-असद के समुदाय से हैं. अप्रैल में, सरकार समर्थित बलों और द्रुज मिलिशियाओं के बीच झड़पों में कम से कम 100 लोग मारे गए. अब हाल ही में, अल-शर्रा की ओर से द्रुजो की हथियारबंदी की मांग के बाद फिर से संघर्ष शुरू हो गया है. (Syrian army Druze attack)

इस स्थिति को देखते हुए इजराइल ने भी दखल देना शुरू कर दिया है. इजराइल के रक्षा मंत्री इस्राएल काट्ज ने सीरियाई संक्रमणकालीन सरकार को चेतावनी दी है कि वे स्वीदा से अपनी सेनाएं वापस बुलाएं और द्रुज मामलों में दखल न दें, अन्यथा वे जवाबी कार्रवाई करेंगे.

द्रुज कौन हैं? (Why Syrian Army Attacked Druze)

द्रुज एक अरब समुदाय है जो सीरिया, लेबनान और इजराइल में रहता है. यह समुदाय इस्माइलीया शाखा से संबंधित है, जो इस्लाम की एक अलग शाखा है. द्रुज धर्म में धर्म परिवर्तन और अंतरधार्मिक विवाह की अनुमति नहीं है. लगभग 20,000 द्रुज गोलान हाइट्स में रहते हैं, जिसे इजराइल ने 1967 के छह दिवसीय युद्ध के दौरान सीरिया से कब्जा कर लिया था. यहां शाखा के साथ करीब 25,000 यहूदी बस्तियां भी हैं.

के आध्यात्मिक नेता हिकमत अल-हिजरी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे द्रुजो की सुरक्षा के लिए आगे आएं. उनका कहना है कि “हमें सरकार समर्थित बलों की तरफ से पूर्ण विनाश की रणनीति का सामना करना पड़ रहा है.”

पढ़ें: किस देश की जेलों में हैं सबसे ज्यादा भारतीय कैदी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

Why Syrian Army Attacked Druze Israel Intervenes: इजराइल क्यों कर रहा है दखल?

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वे द्रुज समुदाय की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि इजराइल के द्रुज नागरिकों और सीरियाई द्रुजो के बीच गहरे भाईचारे और पारिवारिक रिश्ते हैं. इजराइल ने दक्षिण सीरिया में एक ‘निर्मिलitarized जोन’ घोषित किया है, जिसमें सैन्य ताकतों और हथियारों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, लेकिन सीरियाई सरकार ने इसे अस्वीकार कर दिया है.

हालांकि ट्रंप प्रशासन ने सीरियाई-इज़राइली शांति प्रयासों को बढ़ावा दिया था और अब अब्राहम समझौतों के विस्तार की बातें हो रही हैं, लेकिन इजराइल ने सीरिया में सख्त रुख अपनाया है. विदेश मंत्री गिदोन सॉर ने कहा है कि वे अब्राहम समझौतों के दायरे को बढ़ाना चाहते हैं और सीरिया और लेबनान को भी इस शांति में शामिल करना चाहते हैं, लेकिन देश की सुरक्षा प्राथमिकता बनी रहेगी.

हालांकि इजराइल की वर्तमान कार्रवाई इस बयान के विपरीत लगती है, क्योंकि वे द्रुजो की रक्षा के नाम पर सीरिया के अंदर सैन्य हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ रहा है.

पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel