23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या कनाडा बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? जस्टिन ट्रूडो ने दिया साफ जवाब

Justin Trudeau: सोमवार को ट्रंप ने एक बार फिर ट्रूडो को कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने का प्रस्ताव दिया.

Justin Trudeau:  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका में कनाडा के विलय की संभावनाओं को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है. ट्रूडो ने कहा कि ऐसा कोई भी कदम उठाने की संभावना नहीं है. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद, अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव रखा था.

ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की संभावना बिल्कुल नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा, “हमारे दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े कारोबारी और सुरक्षा साझेदार होने का लाभ उठा रहे हैं.”

सोमवार को ट्रंप ने एक बार फिर ट्रूडो को कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने का प्रस्ताव दिया. ट्रंप ने पांच नवंबर को चुनावी जीत के बाद ‘मार-ए-लागो’ में ट्रूडो से मुलाकात की थी और तब से उन्होंने यह विचार बार-बार व्यक्त किया है. ट्रंप ने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी इस बात का जिक्र किया है.

इसे भी पढ़ें: डॉ. वी. नारायणन बने इसरो के नए प्रमुख, एस. सोमनाथ का कार्यकाल समाप्त

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “कनाडा में भी बहुत से लोग चाहते हैं कि उनका देश अमेरिका का 51वां प्रांत बने. अमेरिका अब उन भारी व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता, जिनकी कनाडा को अपने अस्तित्व के लिए आवश्यकता है. जस्टिन ट्रूडो को यह समझ में आ गया था, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया.”

सोमवार को ट्रंप ने कहा कि यदि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाता है, तो कोई कर नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा, “एक साथ मिलकर, यह कितना महान देश बनेगा.” ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि कनाडा अपनी दक्षिणी सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को नहीं रोकता है, तो कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत कर लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, जानें पूरा मामला

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel