26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्यार हो तो ऐसा… डॉगी को ढूंढ़ने लंदन से आई युवती, 15 हजार का रखा इनाम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पालतू डॉगी रहस्यमयी तरीके से गुम हो गया है. घर वाले डॉगी को लगातार ढूंढ़ रहे हैं. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल पा रहा. लिहाजा, परेशान मालकिन अपने डॉगी की तलाश करने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन से मेरठ आ गई हैं.

प्यार हो तो ऐसा… कि अपने प्यार को ‘सात समुंद्र पार’ लंदन से ढूंढने भारत आई एक महिला. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पालतू डॉगी रहस्यमयी तरीके से गुम हो गया है. घर वाले डॉगी को लगातार ढूंढ़ रहे हैं. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल पा रहा. लिहाजा, परेशान मालकिन अपने डॉगी की तलाश करने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन से मेरठ आ गई हैं.

डॉगी को खोजने पर 15 हजार का इनाम

जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर को युवती अपने लापता कुत्ते की तलाश में लंदन से अपने घर आई है. लड़की ने कुत्ते को खोजने वाले को 15,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इससे पहले लड़की के परिवार वालों ने पांच हजार का इनाम भी रखा था. सोशल मीडिया का इस्तेमाल कुत्ते को खोजने के साथ-साथ उसके पोस्टर चिपकाने के लिए भी किया जा रहा है.

शादी के बाद लंदन में रहने लगी मेघा

लड़की का परिवार कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय खैरनगर स्थित गहलोत रोड पर दिनेश चंद मिश्रा परिवार के साथ रहते हैं. और वो शादी के बाद लंदन में ही रहीं. मेघा ने बताया कि वह दिल्ली में पढ़ाई के दौरान साल 2014 में प्रेडिसन की संस्था से जुड़ी थीं. यह संस्था लावारिस कुत्तों की देखभाल करती है. तब उन्होंने संस्था से तीन महीने के कुत्ते को गोद लिया था. उसका नाम अगस्त रखा गया. 2019 में शादी के बाद वह पति के साथ लंदन चली गईं.

Also Read: Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदें सोना-चांदी के अलावा ये वस्तुएं, नहीं होगी धन की कमी
कैसे गायब हुआ डॉगी अगस्त

दिनेश चंद मिश्रा ने बताया कि 24 सितंबर को मोहल्ले में बारात निकल रही थी. आतिशबाजी के साथ लाउडस्पीकर भी बज रहा था. इस दौरान शोर से भयभीत होकर अगस्त (डॉगी) बार-बार घर में छिपने की कोशिश कर रहा था और रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह नीचे आए तो घर का दरवाजा खुला हुआ था. इसी बीच ही अगस्त वहां से भाग गया.

कई जगहों पर किया गया तालाश

उन्होंने बताया कि घर पर जब उनका डॉगी कहीं नजर नहीं आया तो उसे ढूंढ़ने के लिए आवाज लगाते रहे हैं. सभी दुकानदारों के पास भी गए हैं. सभी सफाई कर्मचारियों से भी बात की है. मगर, अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है. 1 अक्टूबर को मेघा अपने पति मिहिर कमानी के साथ लंदन से मेरठ पहुंची और अगस्त को खोजकर्ता को 15,000 रुपये देने की घोषणा की.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

मेघा ने बताया कि लंदन से आने के बाद उन्होंने अगस्त की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी थी. सात दिनों में पोस्ट पर करीब 600 कमेंट्स आ चुके हैं. उनका कहना है कि पूरा परिवार अगस्त को लेकर चिंतित है.

घर का सदस्य था डॉगी अगस्त

वहीं, मेघा की मां प्रेरणा मिश्रा बताती हैं कि उनका पालतू डॉगी अगस्त परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है. उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि जिस किसी को भी वह मिले, उन्हें लौटा दें. वह मिक्स ब्रीड का डॉग है. फिलहाल, लंदन से आने के बाद मेघा हर वो कोशिश कर रही हैं, जिससे उन्हें अगस्त का कोई सुराग मिल सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel