World Most Dangerous Expensive Missiles: आधुनिक युग में जंग के मायने बदल चुके हैं. अब देश अपनी ताकत केवल सैनिकों की संख्या या टैंकों की गिनती से नहीं, बल्कि अपनी मिसाइल क्षमता से आंकते हैं. जिन देशों के पास एडवांस टेक्नोलॉजी वाली लंबी दूरी की और उच्च विस्फोटक क्षमता वाली मिसाइलें हैं, वे ही आज की वैश्विक राजनीति में ताकतवर माने जाते हैं.
इन मिसाइलों की कीमतें करोड़ों से लेकर अरबों रुपये तक जाती हैं, और इनमें से कुछ तो एक ही हमले में पूरे शहर को तबाह करने की ताकत रखती हैं. आइए जानते हैं दुनिया की उन 5 सबसे महंगी और खतरनाक मिसाइलों के बारे में जो आज के समय में किसी भी देश के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती हैं.
World Most Dangerous Expensive Missiles in Hindi: ट्राइडेंट मिसाइल, सबसे महंगी और घातक
अमेरिका की ट्राइडेंट मिसाइल को दुनिया की सबसे महंगी और खतरनाक मिसाइल माना जाता है. इसकी कीमत करीब 89.7 मिलियन डॉलर (लगभग 775 करोड़ रुपये) है. यह एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी लंबाई लगभग 44 फीट और वजन 80 टन है. ट्राइडेंट को पनडुब्बी से लॉन्च किया जाता है और इसमें थर्मोन्यूक्लियर वारहेड लगे होते हैं. इसकी खासियत यह है कि यह एक साथ कई ठिकानों को निशाना बना सकती है. यहां बताए पांचों मिसाइलों में से कोई भी भारत की सूची में शामिल नहीं है.
पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर
पैट्रियट मिसाइल, दुश्मन के विमानों की दुश्मन
पैट्रियट मिसाइल अमेरिका की बेहद प्रसिद्ध मिसाइल है, जिसकी कीमत करीब 3 मिलियन डॉलर (लगभग 26 करोड़ रुपये) है. यह एक सरफेस-टू-एयर मिसाइल है जिसे खासतौर पर दुश्मन के विमानों और मिसाइलों को मार गिराने के लिए बनाया गया है. 1981 से यह अमेरिकी सेना के बेड़े में शामिल है. शुरुआत में इसे 97% तक सटीक बताया गया था, लेकिन बाद में इसकी सफलता दर केवल 10% मानी गई.
टॉमहॉक मिसाइल, हर मौसम में मारक क्षमता
टॉमहॉक क्रूज मिसाइल अमेरिका की एक लंबी दूरी की मिसाइल है जिसकी कीमत लगभग 2 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) है. यह मिसाइल हर मौसम में काम कर सकती है और इसे 1983 से अमेरिकी नौसेना, वायुसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी उपयोग कर रही है. इसकी खासियत है कि इसे ज़मीन और समुद्र दोनों जगहों से लॉन्च किया जा सकता है.
पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!
AGM 109H/L मिसाइल, नई पीढ़ी की क्रूज मिसाइल
AGM 109H/L कोड वाली यह मीडियम रेंज एयर-टू-सर्फेस क्रूज मिसाइल अभी परीक्षण के दौर में है. इसकी अनुमानित कीमत 5.69 लाख डॉलर (लगभग 4.9 करोड़ रुपये) है. यह टॉमहॉक मिसाइल का ही एक आधुनिक रूप है जिसे अमेरिकी सेना भविष्य के युद्धों में इस्तेमाल के लिए तैयार कर रही है.
HARM मिसाइल, रडार को खत्म करने वाली मिसाइल
हाई-स्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइल (HARM) अमेरिका की एक खास मिसाइल है जो दुश्मन के रडार सिस्टम को पहचानकर उसे तबाह कर देती है. यह एक एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल है, जिसका इस्तेमाल पायलट को ज्यादा कमांड दिए बिना किया जा सकता है. 1985 से यह मिसाइल अमेरिका द्वारा कई युद्धों जैसे खाड़ी युद्ध, कोसोवो, इराक और लीबिया में इस्तेमाल की जा चुकी है.