23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zelensky in UK Video : ट्रंप से बहस के बाद ब्रिटेन पहुंचे जेलेंस्की, पीएम स्टारमर ने लगा लिया गले

Zelensky in UK : डोनाल्ड ट्रंप के साथ वोलोडिमिर जेलेंस्की की बहस हुई. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्रिटेन पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

Zelensky in UK Video : व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का हॉट टॉक हुआ. इसके एक दिन बाद, शनिवार को ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टारमर और जेलेंस्की की मुलाकात हुई. इस दौरान 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दोनों देशों के नेता मजबूती से गले मिलते नजर आए. जैसे ही जेलेंस्की पहुंचे, समर्थकों ने नारे लगाए. वहीं स्टार्मर ने अंदर जाने से पहले उन्हें गले लगाकर स्वागत किया.

दोस्ती के लिए धन्यवाद : जेलेंस्की ने स्टारमर से कहा

स्टारमर ने वोलोडिमिर जेलेंस्की से कहा, “जैसा कि आपने बाहर सड़क पर जयकारे सुना, आपको पूरे यूनाइटेड किंगडम में पूरा समर्थन प्राप्त है.” उन्होंने कहा, “हम आपके साथ, यूक्रेन के साथ, जब तक यह संभव हो, खड़े हैं.” यूक्रेनी नेता ने स्टारमर और ब्रिटेन के लोगों को उनके समर्थन और दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया.

प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ गर्मजोशी से मुलाकात

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा– प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ सार्थक और गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई. हमारी बातचीत के दौरान, हमने यूक्रेन और पूरे यूरोप के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की. यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम और युद्ध को न्यायपूर्ण शांति के साथ समाप्त करने के साथ-साथ मजबूत सुरक्षा गारंटी पर भी हमारी बात हुई. प्रधानमंत्री की ओर से समर्थन का एक सैद्धांतिक बयान दिया गया.

यूनाइटेड किंगडम के लोगों और सरकार का धन्यवाद : जेलेंस्की

जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा–यूक्रेन और यूनाइटेड किंगडम ने एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह ऋण यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगा. इन पैसों का उपयोग यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन के लिए किया जाएगा. जिसने युद्ध शुरू किया है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. मैं इस युद्ध की शुरुआत से ही उनके जबरदस्त समर्थन के लिए यूनाइटेड किंगडम के लोगों और सरकार को धन्यवाद देता हूं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel