24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नई वोटर लिस्ट में बिहार के 65 लाख मतदाताओं का नाम कटा, आयोग ने जारी की सूची

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव आयोग ने नई मतदाता सूची जारी की है, जिसमें करीब 65 लाख वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं. सूची में सबसे अधिक नाम कटौती सारण, पटना, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्णिया और गया जैसे जिलों से हुई है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ी है.

Bihar Election 2025: बिहार में मतदाता सूची को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है. एक महीने तक चले राज्यव्यापी पुनरीक्षण अभियान के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को नई वोटर लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में करीब 65 लाख वोटरों के नाम हटाए गए हैं, जो एक बड़ी संख्या मानी जा रही है. इनमें सबसे अधिक नाम सारण जिले से हटाए गए, जहां अकेले 2.73 लाख मतदाताओं को सूची से बाहर कर दिया गया है.

भागलपुर और बेतिया दूसरे-तीसरे स्थान पर

नाम हटाने के मामले में भागलपुर जिला 2.44 लाख के साथ दूसरे और बेतिया 1.91 लाख नामों के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा किशनगंज (1.46 लाख), सहरसा (1.31 लाख), सुपौल (1.28 लाख), बक्सर (87 हजार), खगड़िया (79 हजार) और शेखपुरा (26 हजार) जैसे जिलों में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम लिस्ट से बाहर हुए हैं.

किशनगंज पर सबकी नजर, पूर्व अनुमान सही साबित

चूंकि किशनगंज बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित मुस्लिम बहुल जिला है, इसलिए इस पर पहले से ही सबकी नजर थी. आशंका जताई जा रही थी कि यहां सबसे ज्यादा नाम हट सकते हैं. लिस्ट जारी होने के बाद ये अनुमान सच निकला. यहां कुल 1,45,913 मतदाता हटाए गए, जिनमें से अकेले किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 49,340, बहादुरगंज में 36,574, कोचाधामन में 30,722 और ठाकुरगंज में 29,277 नामों को हटाया गया है.

EC ने वेबसाइट पर अपलोड की नई लिस्ट, मिलेगी सुधार की सुविधा

नई वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. साथ ही इसे सभी 38 जिलों के डीएम और राजनीतिक दलों को भी भेज दिया गया है. यह लिस्ट घर-घर सत्यापन अभियान के आधार पर तैयार की गई है.

अब यदि किसी मतदाता को अपना नाम हटने, गलत जानकारी या जुड़ाव को लेकर आपत्ति है, तो उन्हें सुधार का अवसर दिया जाएगा. 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक पूरे राज्य में विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां लोग अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे.

Also Read: बिहार में इस एयरपोर्ट के लिए खोज ली गई 229 एकड़ जमीन, पर्यटकों के लिए भी आयी खुशखबरी

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel