24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paras Hospital Murder Case: चंदन मिश्रा मर्डर ने बृजबिहारी हत्याकांड की याद दिला दी

Paras Hospital Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या ने बिहार की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. चंदन मिश्रा मर्डर केस ने एक पुरानी, लगभग यादों में धुंधली हो चुकी लेकिन चर्चित घटना राजद(RJD) नेता मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की अस्पताल परिसर में हुई हत्या की याद ताजा कर दी.

Paras Hospital Murder Case: पारस अस्पताल के अंदर घुसकर बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोली मारने की घटना ने मंत्री बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड की याद ताजा कर दी है, बृजबिहारी प्रसाद की 13 जून, 1998 को आइजीआइएमएस परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने अस्पताल परिसर में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और भाग गये थे.

बृजबिहारी प्रसाद की हत्या अस्पताल के अंदर की गयी पहली घटना थी. उसी प्रकार से पटना में दूसरी बार फिर से बदमाशों ने पारस अस्पताल के सुरक्षा घेरे को भेदते हुए चंदन मिश्रा के कमरे में घुस गये और हत्या करने के बाद आराम से पिस्टल लहराते हुए निकल गये. यह घटना आपसी विवाद में गैंगवार का परिणाम है. बृजबिहारी प्रसाद की हत्या भी आपसी विवाद में की गयी थी.

आइजीआईएमएस परिसर में टहल रहे थे बृजबिहारी

1998 में बृज बिहारी प्रसाद तत्कालीन राबड़ी सरकार में मंत्री थे. तत्कालीन राबड़ी सरकार में मंत्री थे. इसी बीच बह एश्शमिशन घोटले में गिरफ्तार कर लिये गये. लेकिन, तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया. इस दौरान उनकी सुरक्षा में पुलिस भी थी. 13 जून, 1998 को बृज बिहारी प्रसाद आइजीआएमएस में सुरक्षाकर्मियों के साथ परिसर में टहल रहे थे, इसी बीच एक लाल बत्ती कार में यूपी का कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला व अन्य परिसर में घुसे और एके47 से गोलियों से भून दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना की मौत हो गयी थी. इस हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा दी गई.

तत्कालीन राबड़ी सरकार में मंत्री बृज बिहार प्रसाद की मुजफ्फरपुर की राजनीति में छोटन शुक्ला एवं उनके समर्थकों के बीच अदावत चल रही थी. छोटन शुक्ला की हत्या के बाद बृज बिहारी प्रसाद को अपनी जान का खतरा था. मेघा घोटाले में आरोपी बन गये बृज बिहारी प्रसाद आइजीआइएमएस में इलाज के लिए भर्ती हुए थे. शाम छह बजे वे अपने काटेज से नियमित रूप से टहलने निकलते थे.

हत्या के दिन भी वे अपने सुरक्षा गार्ड के साथ टहल कर काटेज लौट रहे थे. इसी दौरान एक एंबेसेडर और एक सूमो गाड़ी से आये अपराधियों ने स्वलित राइफलों से उनके उपर गोलियों की बौछार कर दी. बृज बिहारी प्रसाद और उनके सुरक्षा गार्ड घटनास्थल पर ही मारे गये.सुरक्षा गार्ड लक्ष्मेश्वर साहु ने अंतिम समय तक बृज बिहारी प्रसाद को बचाने की कोशिश की,उसकी सरकारी रायफल से अंत तक गोलियां निकलती रही. हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी उसकी सरकारी रायफल भी लेते गये.

Also Read: Paras Hospital Murder Case: चंदन मिश्रा ने दर्जनों हत्याकांडों को दिया था अंजाम

Paras Hospital Murder Case: क्रिकेट से गैंगवार तक, कैसे दोस्त बना दुश्मन और फिर बनी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश?

शूटरों ने इतिहास दोहराया

चंदन मिश्रा मर्डर केस और बृजबिहारी हत्याकांड दोनों वारदातें अलग-अलग दौर की हैं. लेकिन दोनो ही घटनाओं में अपराधियों के हौसले, जगह और तरीका एक ही तरह का है. जैसे इतिहास ने खुद को दोहराया हो. बृजबिहारी हत्याकांड कोई आम वारदात नहीं थी 13 जून 1998 को राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वह आईजीआईएमएस परिसर में टहल रहे थे. घटना के वक्त उनके अंगरक्षक भी वहां मौजूद थे, इसके बावजूद उनको गोलियों से छलनी कर दिया गया. चंदन मिश्रा मर्डर केस ने लोगों के जेहन में एक पुरानी लगभग भूली जा चुकी लेकिन बेहद चर्चित घटना की याद ताज कर दी.

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और शोधकर्ता . लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . हिंदी अखबारों और पत्रिकाओं में नियमित लेखन . यूथ की आवाज़, वूमेन्स वेब आदि में लेख प्रकाशित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel