26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Xiaomi लाया सिक्के से भी पतला टीवी Mi TV 4 , जानें कीमत और खूबियां

स्मार्टफोन दुनिया में तहलका मचाने के बाद चीनी कंपनी Xiaomi अब टीवी की दुनिया में भी क्रांति लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने भारत में अपना Mi TV 4 लांच कर दिया है. 55 इंचके इस हाइ एंड टेलीविजन के बारे में कंपनी का दावा है कि यह सिक्के से भी पतला है. […]

स्मार्टफोन दुनिया में तहलका मचाने के बाद चीनी कंपनी Xiaomi अब टीवी की दुनिया में भी क्रांति लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने भारत में अपना Mi TV 4 लांच कर दिया है. 55 इंचके इस हाइ एंड टेलीविजन के बारे में कंपनी का दावा है कि यह सिक्के से भी पतला है.

भारत में इस टीवी की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है. इसे 22 फरवरी से Mi.com, Mi Home और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

Xiaomi Mi TV 4 के फीचर्स

  • 55 इंच के Mi TV 4 में 4K अल्ट्रा एचडी (3840 x 2160) रेजोल्यूशन की डिसप्ले दी गयी है.
  • Mi TV 4A ब्लू लाइट-रिड्यूसिंग मोड दिया गया है. इस मोड में टीवी देखने पर आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा.
  • 60HZ रिफ्रेश रेट HDR10+ एचएलजी सपोर्ट है.
  • Mi TV 4 सीरीज में फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है.
  • इसमें 10 स्पीकर्स का इंटिग्रेटेड Mi TV Bar दिया गया है.
  • बेहतर सांउड के लिए इसमें 2 वायरलेस रियर सैटेलाइट स्पीकर और एक सबवूफर भी दिया गया है.
  • यह मॉडल डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ 2 फायरिंग स्पीकर्स को सपोर्ट करता है. इससे 3D साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है.
  • नये शाओमी टीवी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित रिकमनडेशन UI पैचवॉल दिया गया है.
  • Mi TV 4 को दमदार बनाने के लिएइसमें 64 बिट एमलॉजिक L962 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
  • इसकी प्रॉसेसिंग को मजबूत बनाने के लिए इसमें 2GB और 8GB की इंटरनल मेमोरी की रैम दी गयी है.
  • कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 802.11ac (2.4/5 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-बैंड वाई-फाई), ब्लूटूथ 4.2, डॉल्बी और डीटीएस ऑडियोशामिल हैं.

इस टीवी पर वर्ल्ड क्लास एंटरटेनमेंट देने के लिए कंपनी ने हंगामा प्ले, हॉटस्टार, फ्लिकस्ट्रीट, सोनी, वूट जैसे सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप की है. यही नहीं, टीवी के साथ सोनी हंगामा का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. इसके अलावा, Mi IR केबल फ्री दी जा रही है. साथ ही 1,099 रुपये की केबल भी फ्री दी जा रही है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि कंपनी ने पहली बार चीन से बाहर इंटरनेशनल मार्केट में अपना टीवी लांच किया है. अभी तक कंपनी केवल चीन में ही अपने टीवी सेल करती है. शाओमी चीन में अपने Mi TV 4 सीरिज के 6 टीवी सेल कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel