28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apple ने लॉन्च किया iOS 12, अब आईफोन और आईपैड्स यूजर्स को मिलेंगे और भी बेहतर फीचर और अपडेट्स

एप्पल ने आईफोन और आईपैड्स के लिए नये बड़े अपडेट iOS 12 को लॉन्च कर दिया है. WWDC कॉन्फ्रेंस 2018 में सोमवार को इसे लॉन्च किया गया. इस iOS 12 के लॉन्च के साथ ही अब एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS से चलने वाले आईफोन और आईपैड्स में कई तरह के बदलाव नजर आयेंगे. […]

एप्पल ने आईफोन और आईपैड्स के लिए नये बड़े अपडेट iOS 12 को लॉन्च कर दिया है. WWDC कॉन्फ्रेंस 2018 में सोमवार को इसे लॉन्च किया गया. इस iOS 12 के लॉन्च के साथ ही अब एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS से चलने वाले आईफोन और आईपैड्स में कई तरह के बदलाव नजर आयेंगे.

एप्पल के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट क्रेग ने iOS 12 को लॉन्च किया है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि एप्पल के करंट वर्जन iOS, iOS 11 पर अभी कम से कम 81 प्रतिशत डिवाइसेज चलती हैं जबकि ऐंड्रॉयड पर केवल 6 प्रतिशत डिवाइसेज ही चलती हैं. उन्होंने बताया कि iOS 12 से एप्पल के फोन एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस के मामले में यूजर के लिए औरस सुविधाजनक हो जाएंगे. अभी जो भी आईफोन और आईपैड्स iOS 11 पर चल रहे हैं उन तक जल्द ही iOS 12 पहुंचेगा. इसके साथ ही iOS 12 से ऐप लॉन्च टाइम को भी बेहतर करने में मदद मिलेगी.

इस इवेंट के दौरान एप्पल ने एक ‘फॉर यू’ नाम का एक नया टैब भी यूजर के लिए लॉन्च किया है. वहीं एप्पल के सिरी वर्चुअल असिस्टेंट में भी iOS 12 के साथ नये फीचर्स और अपडेट्स यूजर को मिलेंगे. अब सिरी में यूजर्स को ‘शॉर्टकट’ का फीचर मिलेगा जिससे की ऐप्स जल्दी ओपन होगा. एप्पल के कई और ऐप्स जैसे न्यूज ऐप, स्टॉक ऐप में भी अपडेट्स किये गये हैं.

iOS 12 के साथ वॉइस मेमो फीचर भी अब आईपैड्स के साथ जुड़ेंगे. एप्पल ने फेसटाइम में भी एक बड़ा बदलाव किया है. अब फेसटाइम के माध्‍यम से एक बार में ही 32 लोग एक साथ जुड़ने में सक्षम होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel