23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लो आ गई Bajaj की सबसे सस्ती Pulsar बाइक, स्टैंडर्ड मॉडल से कीमत इतनी कम

बजाज ऑटो ने अपने आइकाॅनिक पल्सर सिरीज का एक नया मॉडल लांच किया है. कंपनीनेइसे पल्सर 150 क्लासिक नाम दिया है. इसकीकीमत पल्सर के अन्य मॉडल्स से कम रखीगयी है. मुंबई में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 67,437 रुपये है.स्टैंडर्ड बजाज पल्सर 150 रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट से तुलना करें, तो पल्सर 150 क्लासिक लगभग […]

बजाज ऑटो ने अपने आइकाॅनिक पल्सर सिरीज का एक नया मॉडल लांच किया है. कंपनीनेइसे पल्सर 150 क्लासिक नाम दिया है. इसकीकीमत पल्सर के अन्य मॉडल्स से कम रखीगयी है.

मुंबई में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 67,437 रुपये है.स्टैंडर्ड बजाज पल्सर 150 रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट से तुलना करें, तो पल्सर 150 क्लासिक लगभग 6,637 रुपये सस्ता है.

बात करें फीचर्स की, तो बजाज पल्सर क्लासिक एडिशन में वही इंजन लगा है जो मौजूदा पल्सर में है. बाइक में 149.5cc का इंजन दिया गया है. यह एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर बीएस4 इंजन है,जो 9000 rpm पर 14.85bhp की पावर और 6500 rpm पर 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें 240 एमएम फ्रंट डिस्क और 130 एमएम रियर ड्रम ब्रेक हैं.

पल्सर क्लासिक एडिशन में टैंक एक्सटेंशन और बॉडी ग्राफिक्स नहीं हैं. मोटरसाइकल में ब्लैक पेंट स्कीम दिया गया है. बाइक के सभी पुर्जे भी ब्लैक कलर में हैं औरशायद इसीलिए बाइक का नाम क्लासिक रखा गया है. बाइक के चेसिस, गियरबॉक्स और सस्पेंशन समान हैं. इसके अलावा बाकी बाइक में और कोई बदलाव नहीं है.

बजाज ने फिलहाल इस बाइक कोकेवल महाराष्ट्र में लांच किया है. जल्द ही बाकी राज्यों में भी यह बाइक पहुंच जायेगी. मालूम हो कि इस साल अप्रैल में बजाज ने पल्सर 150 को डुअल डिस्क ब्रेक के साथ लांच किया था जिसकी कीमत 78,016 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गयी थी.

माना जा रहा है कि इस सस्ते वेरिएंट से बजाज को 150 सीसी एंट्री लेवल मोटरबाइक सेगमेंट में मजबूत पकड़ मिलेगी. यह बाइक बाजार में हीरो की एक्सट्रीम स्पोर्ट्स, होंडा यूनीकॉर्न 150 और हीरो अचीवर कोबड़ी चुनौती दे सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel