26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vivo V11 Pro: 25MP सेल्फी कैमरा, वॉटर ड्रॉप नॉच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन आया भारत में

मुंबई : Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन V11 Pro लॉन्च किया है. Vivo के इस लेटेस्ट हैंडसेट की लॉन्चिंग गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में की गयी. इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसके अलावा, वीवो वी11 प्रो में 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 3डी कर्व्ड […]

मुंबई : Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन V11 Pro लॉन्च किया है. Vivo के इस लेटेस्ट हैंडसेट की लॉन्चिंग गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में की गयी.

इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसके अलावा, वीवो वी11 प्रो में 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 3डी कर्व्ड बैक डिजाइन जैसे फीचर्स दिये गये हैं.

वीवो वी11 प्रो में फनटच ओएस 4.5 दिया गया है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन में 6.3 इंच का एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.

कैमरे केमोर्चे पर आयें, तो फोन में 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट और एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी. वीवो वी11 प्रो में 3400mAh की बैटरी दी गयी है, जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है.

Vivo V11 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.41 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080×2340 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 19.5:9
  • प्रोसेसर – ऑक्टा-कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1
  • रैम – 6 जीबी
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • फ्रंट कैमरा – 25 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल
  • बैटरी – 3400 एमएएच

Vivo V11 Pro फोन मेक इन इंडिया पहल के तहत बनाया गया है. स्मार्टफोन की कीमत 25,990 रुपये रखी गयी है और यह दो रंगों- डैजिंग गोल्ड और स्टारी नाइट में उपलब्ध होगा.

मालूम हो कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस वीवो नेक्स और वीवो एक्स 23 को इससे पहले कंपनी देश में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में जानकारी दी कि वीवो वी9 की सफलता के चलते कंपनी ने 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के सेगमेंट में 60 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया.

वीवो वी11 प्रो की प्री-बुकिंग 6 सितंबर से फ्लिपकार्ट, एमेजन, पेटीएम, स्नैपडील और वीवो स्टोर से शुरू हो चुकी है और और इसकी बिक्री 12 सितंबर से होगी.

यूजर्स को इस स्मार्टफोन के साथ कई ऑफर्स मिलेंगे. इनमें HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट, कैपिटल फर्स्ट के साथ 5 प्रतिशत का कैशबैक, एक्सचेंज पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट, पेटीएम मॉल से खरीदारी पर 2000 रुपये का कैशबैक, स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी, बजाज कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा, बायबैक गारंटी, रिलायंस जियो की तरफ से 4000 रुपये का फायदा शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel