21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Xiaomi ने पेश किया 10 GB रैम वाला पहला स्मार्टफोन Black Shark Helo, जानें और खूबियां

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने दुनिया का पहला 10 GB रैम वाला स्मार्टफोन शाओमी ब्लैक शार्क हेलो लांच कर दिया है. Xiaomi के इस हैंडसेट को स्मार्टफोन के बाजार में सबसे दमदार फोन माना जा रहा है. यह कंपनी द्वारा अप्रैल माह में लॉन्च किये गये Xiaomi ब्लैक शार्क का अपग्रेड वर्जन है. […]

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने दुनिया का पहला 10 GB रैम वाला स्मार्टफोन शाओमी ब्लैक शार्क हेलो लांच कर दिया है.

Xiaomi के इस हैंडसेट को स्मार्टफोन के बाजार में सबसे दमदार फोन माना जा रहा है. यह कंपनी द्वारा अप्रैल माह में लॉन्च किये गये Xiaomi ब्लैक शार्क का अपग्रेड वर्जन है. अच्छे सिग्नल रिसेप्शन के लिए इसमें X+1 एंटेना भी दिया गया है.

Xiaomi Black Shark Helo की कीमत की बात करें, तो चीन में इस फोन के 6 GB रैमऔर 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 34,100 रुपये) है.

8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (लगभग 37,000 रुपये) है. वहीं, 10 GB रैमऔर 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 4199 चीनी युआन (लगभग 44,500 रुपये) है. चीन में इसकी बिक्री 30 अक्तूबर से शुरू होगी.

शाओमी ब्लैक शार्क हेलो की स्पेसिफिकेशंस पर चर्चा करें, तो इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट और 6.01 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.

ब्लैक शार्क हेलो में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 GPU, 6GB, 8GB तथा 10GB रैम और 128 व 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी.

इस फोन में 6 GB/ 8 GB/ 10 GB रैम का विकल्प दिया गया है. वहीं, इंटरनल मेमोरी 128 GB दी गयी है, इसके 10 GB वेरिएंट में 256 GB इंटरनेल मेमोरी दी गयी है.

बात करें प्रोसेसर की, तो Black Shark Helo में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 630 GPU इंटीग्रेटेड दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. दोनों सेंसर f/1.75 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ दिये गये हैं. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

चीन में पेश किये गये इस फोन को खास तौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया है. गेम खेलते समय फोन ज्यादा गर्मन हो, इसके लिए कंपनी ने इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 8 GB रैम वेरिएंट के बायीं तरफ से बायप्लेन हैंडल दिये गये हैं. वहीं, 10 GB रैम मॉडल में दोनों तरफ यह बायप्लेन हैंडल कंट्रोलर डॉक दिया गया है, जिसमें जॉयस्टिक और अन्य बटन्स दिये हुए हैं.

इस हैंडसेट में ड्युअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, A-GPS, Glonass, aptX और aptX HD जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गये हैं. इसके अलावा, इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है.

स्मार्टफोन में पावर के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गयी है, जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel