24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MacBook Air 2018 लॉन्च : 13.3 इंच रेटिना डिस्प्ले, टच ID के अलावा ये हैं खूबियां…

एप्पल ने नया मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट के दौरान इसे पेश किया. नये मैकबुक एयर में रेटिना डिस्प्ले दिया गया है,जो इस सिरीज में पहली बारकीपेशकश है. इसके अलावा, नया मैकबुक T2 चिप के साथ टच ID से भी लैस है. MacBook Air 2018 […]

एप्पल ने नया मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट के दौरान इसे पेश किया. नये मैकबुक एयर में रेटिना डिस्प्ले दिया गया है,जो इस सिरीज में पहली बारकीपेशकश है. इसके अलावा, नया मैकबुक T2 चिप के साथ टच ID से भी लैस है.

MacBook Air 2018 की खूबियों की बात करें, तो…

यह 8GB 2133MHz रैम, इंटेल UHD ग्राफिक्स 617, इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 128GB SSD (1.5TB तक) दिया गया है.

नया मैकुबक एयर एक बैकलिट कीबोर्डऔर एक नये फोर्स टच ट्रैकपैड से लैस है.

इसमें 16:10 रेशियो के साथ 13.3 इंच रेटिना डिस्प्ले (2560×1600 पिक्सल) दिया गया है.

कंपनी ने अपने स्टीरियो स्पीकर्स को भी बेहतर बनाने की कोशिश की है. कंपनी ने बताया है कि यह पहले से ज्यादा लाउडनेस और ज्यादा बेसवाला है.यहीनहीं, इसमें थ्री-माइक एरे भी मौजूद हैं.

नये MacBook Air की थिकनेस 15.6mm है, जो पिछले मॉडल से 10 प्रतिशत ज्यादा पतला है. इसका वजन 1.25kg है.

पावर, थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी डिस्प्ले पोर्ट HDMI, VGA, USB और eGPU कनेक्टिविटी के लिए बायीं तरफ दो USB टाइप-C थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स दिये गये हैं.

डिस्प्ले में टॉप में 720p फेसटाइम HD कैमरा और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v4.2 का सपोर्ट दिया गया है.

50.3Wh की बैटरी दी गयी है, जो 12 घंटे तक वायरलेस वेब ब्राउजिंग, 13 घंटे तक iTunes मूवी प्लेबैक और 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है.

यह गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. भारत में इसकी कीमत 1,14,900 रुपये रखी गयी है और इसकी बिक्री 7 नवंबर से होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel