22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TATA मोटर्स ने बाजार में लॉन्च की मिडसाइज SUV Harrier, प्राइस 12.69 लाख रुपये से Start…

जयपुर : प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को मिडसाइज एसयूवी में कदम रखते हुए अपनी नयी गाड़ी हैरियर को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये है. इसके साथ ही, कंपनी ने कहा है कि वह हैचबैक कैटेगरी में अपनी नयी कार 45एक्स आगामी छह-सात महीनों में बाजार में उतारेगी. […]

जयपुर : प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को मिडसाइज एसयूवी में कदम रखते हुए अपनी नयी गाड़ी हैरियर को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये है. इसके साथ ही, कंपनी ने कहा है कि वह हैचबैक कैटेगरी में अपनी नयी कार 45एक्स आगामी छह-सात महीनों में बाजार में उतारेगी. टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार) मयंक पारीख ने हैरियर को यहां लॉन्च करने के बाद संवाददताओं को यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : कार के शौकीन जल्दी से करें, जनवरी से 40,000 रुपये तक महंगी हो जायेगी Tata Motors की कारें

उन्होंने कहा कि हम छह-सात महीने बाद एक और नयी गाड़ी 45एक्स पेश करेंगे. इसे दूसरी तिमाही में पेश किया जायेगा. ऐसा माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स इस कार के जरिये मुख्य रूप से मारुति-सुजुकी की बलेनो को टक्कर देगी. कंपनी ने इसका कांसेप्ट (एच5एक्स) पिछले साल के ऑटो एक्सपो में पेश किया था. हैरियर के बारे में पारीख ने कहा कि यह भारतीय कीमत में अंतराष्ट्रीय स्तर की एसयूवी है. यह कंपनी की अब तक की सबसे प्रीमियम पेशकश है, जिसे लैंडरोवर के डी8 प्लेटफार्म पर तीन साल में तैयार किया गया है.

पारीख ने कहा कि कंपनी चाहेगी कि 13 से 17 लाख रुपये की गाड़ी देखने वाले ग्राहक टाटा की हैरियर पर जरूर विचार करें, क्योंकि यह सही मायने में विश्वस्तरीय है. कंपनी ने हैरियर के लिए पुणे कारखाने में एक नयी असेंबली लाइन लगायी है और यह बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि लगभग दो साल से टाटा मोटर्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान वाहन उद्योग की समग्र वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही, जबकि टाटा मोटर्स ने 21.4 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की. पिछले लगभग 36 महीने से टाटा मोटर्स की वृद्धि दर वाहन उद्योग की औसत वृद्धि दर से अधिक रही है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में वाहन उद्योग की वृद्धि दर छह सात फीसदी है, जबकि टाटा मोटर्स की वृद्धि दर लगभग 30 फीसदी है. उन्होंने कहा कि कंपनी नये डिजाइन व खूबियों वाले मॉडल पेश करने के साथ-साथ अपना नेटवर्क बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले हमारे 400 शोरूम थे, जो अभी करीब 800 हो चुके हैं. कंपनी वर्ष 2021 तक इसे बढ़ाकर 2000 करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. पारीख ने कहा कि टाटा मोटर्स ने नेक्सन के रूप में देश को पहली फाइव स्टार रेटिंग वाली कार दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel