22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

48MP कैमरे और JIO ऑफर्स के साथ आया Nokia स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन्स की प्रोमोटर कंपनी HMD Global ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7.2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में IFA 2019 में पेश किया गया था. नोकिया 7.2 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है. यह एचडीआर 10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 की […]

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन्स की प्रोमोटर कंपनी HMD Global ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7.2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में IFA 2019 में पेश किया गया था.

नोकिया 7.2 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है. यह एचडीआर 10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है. डुअल-सिम नोकिया 7.2 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है. नोकिया 7.2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 660 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है.

नोकिया 7.2 हैंडसेट जल्द ही एंड्रॉयड 10 अपडेट भी मिलेगा. एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होने से फोन को तीन साल तक नियमित तौर पर सिक्योरिटी अपडेट और दो साल तक ओएस अपडेट मिलेगा. इसके अलावा, एचएमडी ग्लोबल ने बताया है कि नोकिया 7.2 यूजर्स को तीन महीने के लिए गूगल वन की मेंबरशिप मिलेगी.

Nokia 7.2 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.30 इंच
  • ओएस – एंड्रॉयड
  • रैम – 4 / 6 जीबी
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • फ्रंट कैमरा – 20 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 48 + 5 + 8 मेगापिक्सल
  • बैटरी – 3500 एमएएच

नोकिया 7.2 स्मार्टफोन की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 18,599 रुपये रखी गई है. वहीं, टॉप वेरिएंट 6GB + 64GB को 19,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ग्राहकों के लिए यह स्मार्टफोन चारकोल और सियना ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसे 23 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

नोकिया 7.2 के लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो इसमें जियो की ओर से 2200 रुपये कैशबैक, क्लियरट्रिप की ओर से 3000 रुपये का वाउचर और जूमकार पर 2000 रुपये की छूट मिलेगी. नोकिया की अपनी वेबसाइट से इस फोन को खरीदने पर 2000 रुपये का गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा.

इसके अलावा, रीटेल स्टोर्स से नोकिया 7.2 खरीदने वाले ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. रीटेल स्टोर्स के लिए यह ऑफर 31 अक्तूबर तक उपलब्ध होगा. जियो सब्सकाइबर्स को 198 रुपये और 299 रुपये के रीचार्ज पर 7,200 रुपये का फायदा होगा.

फ्लिपकार्ट से नोकिया 7.2 खरीदने वाले ग्राहकों को पुराने फोन एक्सचेंज कराने पर 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यह ऑफर भी 31 अक्तूबर 2019 तक के लिए है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel