24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nokia 6.2 भारत में लॉन्च, तीन रियर कैमरे के अलावा ये खूबियां हैं खास

Nokia 6.2 Launched in India: नोकिया (Nokia) ब्रांड की प्रोमोटर कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD global) ने भारत में Nokia 6.2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 15,999 रुपये है. नोकिया 6.2 की […]

Nokia 6.2 Launched in India: नोकिया (Nokia) ब्रांड की प्रोमोटर कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD global) ने भारत में Nokia 6.2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 15,999 रुपये है.

नोकिया 6.2 की खासियतों में वाटरड्रॉप नॉच, 3500 एमएएच बैटरी, फुल एचडी+ डिस्प्ले, तीन रियर कैमरे और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज शामिल है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया गया है. मालूम हो कि कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने आईएफए टेक शो (IFA Tech Show) में पेश किया गया था.

Nokia 6.2 डुअल सिम फोन है. इस फोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

अमेजन इंडिया से इस फोन की खरीदारी पर खास ऑफर्स भी मिल रहे हैं. इसमें HDFC और ICICI बैंक के डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट के अलावा, अमेजन से 12 से 17 अक्तूबर के बीच फोन खरीदने पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट शामिल है. वहीं, अगर इस फोन को आप नोकिया की वेबसाइट से खरीदते हैं तो 1500 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा. यह ऑफर 30 नवंबर तक चलेगा.

नोकिया 6.2 खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर्स (Jio Subscribers) को 7200 रुपये का फायदा होगा. इसके लिए 198 रुपये और 299 रुपये वाला प्लान चुनना होगा. इस ऑफर में जियो की ओर से 2200 रुपये कैशबैक दिया जाएगा. क्लियरट्रिप से 3000 रुपये का वाउचर और जूमकार का 2000 रुपये का वाउचर मिलेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel