नयी दिल्ली : अपने बजट स्मार्टफोन की भारत में जबरदस्त कामयाबी के बाद अब चीनी कंपनी जियाओमी जल्द ही भारतीय बाजारों में अपना नया फैबलेट रेडमी नोट लॉन्च करने जा रही है. जियाओमी इंडिया ने हाल ही में एक कांटेस्ट में रेडमी नोट को पुरस्कार के तौर पर देने की घोषणा की है.
जियाओमी ने अपने पोस्ट में लिखा ‘आप रेड मी नोट चाहते हैं? इसे पाने के लिए खुद से क्लिक या डिजाइन किया गया फोटो शेयर करें, सबसे ज्यादा क्रियेटिव फोटो को पुरस्कार दिया जाएगा’. यह कांटेस्ट 21 नवंबर तक चलेगा. इसमें ज्यादा से ज्यादा शेयर हुए फोटो को चुना जाएगा.
