23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री ने लांच किया BHIM एप्प, बस एक फिंगरप्रिंट और होगा पेमेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में BHIM एप्प लांच किया. इस एप्प के जरिये सिर्फ फिंगरप्रिंट के जरिये आप भुगतान कर पायेंगे. यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस अधारित ऐप्प के मदद से एक बार में दस हजार रुपये तक का पेमेंट किया जा सकता है. 24 घंटे में 20,000 का पेमेंट किया जा […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में BHIM एप्प लांच किया. इस एप्प के जरिये सिर्फ फिंगरप्रिंट के जरिये आप भुगतान कर पायेंगे. यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस अधारित ऐप्प के मदद से एक बार में दस हजार रुपये तक का पेमेंट किया जा सकता है. 24 घंटे में 20,000 का पेमेंट किया जा सकता है.

वॉलेट पेमेंट से कितना अलग है BHIM एप्प

BHIM एप्प वॉलेट पेमेंट से यह बिलकुल अलग है वॉलेट पेमेंट में आपको पहले पैसा डालने की जरूरत होती है. इस ऐप्प के सहारे आप सिर्फ बैंक अकाउंट के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.यह एक तरह का ऑनलाइन बैंकिग है. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा था बिना इंटरनेट कनेक्टिवीटी के भी यह काम करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक, कारोबार व पहचान होगा.

गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि फिलहाल इसे ट्राई करने पर सही से काम नहीं कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक यह एप्प सामान्य फोन में भी काम करेगी.

एक बार में कर सकते हैं 10,000 का ट्रांजेक्शन
BHIM एप्प के माध्यम से 10,000 तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. 24 घंटे में 20,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, फिर बैंक खाते को रजिस्टर्ड करने के बाद आपका मोबाइल नंबर आपका पेमेंट एड्रेस होगा.


इंटरनेट कनेक्टिवीटी नहीं रहने पर कैसे करेगा काम

इंटरनेट कनेक्टिवीटी नहीं रहने पर #99 डायल करने पर यह ऐप्प काम करेगा. इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों का अकाउंट से यह एप्प काम करेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel