25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरे वाह! सैमसंग का छह जीबी रैम वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी सी-9 प्रो आया बाजार में, पढें और क्या है खास

नयी दिल्ली : सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो को पिछले अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. इस फोन का इंतजार भारत में मोबाइल प्रेमियों को था.इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को कंपनी ने भारतीय मार्केट में भी उतारा दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 36,900 रूपये रखी गयी है जो फ़रवरी से रिटेल […]

नयी दिल्ली : सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो को पिछले अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. इस फोन का इंतजार भारत में मोबाइल प्रेमियों को था.इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को कंपनी ने भारतीय मार्केट में भी उतारा दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 36,900 रूपये रखी गयी है जो फ़रवरी से रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो जायेगा. यह फ़ोन दो कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा पहला ब्लैक और द्सरा गोल्ड.

क्या है खास

1. सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 4-जी डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है.

2. फोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर से लैस है.

3. कंपनी ने पहली बार अपने किसी डिवाइस में 6 जीबी रैम ग्राहक को उपलब्ध कराया है.

4. फोन में 6 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है.

बात करें फोटोग्राफी की..

1. गैलेक्सी सी9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है.

2. 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.9 और एक डुअल एलईडी फ्लैश के साथ है.

3. सेल्फी कैमरे के लिए भी फोन में यही अपर्चर दिया गया है.

4. स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

अन्य फीचर

1. गैलेक्सी सी9 प्रो में फिज़िकल बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है.

2. फोन को पावर देने का काम करेगी 4000 एमएएच की बैटरी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

3. 4जी एलटीई के अलावा कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो को ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक से लैस किया गया है.

4. फोन का डाइमेंशन 162.9×80.7×6.9 मिलीमीटर और वजन 189 ग्राम है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel