21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में लांच हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस8, फीचर्स कर देंगे दीवाना

नयी दिल्ली : दक्षिण कोरिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस8 को भारतीय बाजार में बुधवार को उतार दिया़. कंपनी ने गैलेक्सी एस 8 की शुरुआती कीमत 57,900 रुपये रखी है़ यह हैंडसेट दो संस्करणों में उपलब्ध होगा, जिसमें गैलेक्सी एस8 व गैलेक्सी एस8 प्लस (64900 रुपये) है़ कंपनी का कहना […]

नयी दिल्ली : दक्षिण कोरिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस8 को भारतीय बाजार में बुधवार को उतार दिया़. कंपनी ने गैलेक्सी एस 8 की शुरुआती कीमत 57,900 रुपये रखी है़ यह हैंडसेट दो संस्करणों में उपलब्ध होगा, जिसमें गैलेक्सी एस8 व गैलेक्सी एस8 प्लस (64900 रुपये) है़ कंपनी का कहना है कि यह फोन चुनिंदा शोरूम के साथ-साथ ऑनलाइन सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर 5 मई 2017 से उपलब्ध होगा़ इन फोन के लिए प्री-बुकिंग बुधवार से शुरू हो गयी़

मोटोरोला ला रहा एंट्री लेवल स्मार्टफोन Moto C और Moto C प्लस, जानें फीचर्स

यह फोन दो वेरिएंट्स में अलग-अलग स्क्रीन साइज में उपलब्ध है. गैलेक्सी एस8 का आकार 5.8 इंच और गैलेक्सी एस8 प्लस का आकार 6.2 इंच है.
गैलेक्सी एस8 में 12 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है. यह डिवाइस आईपी68 की रेटिंग से लैस है, यानी वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट है. इसमें आइरिस स्कैनर, चेहरे की पहचान करने वाला स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.
इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर (2.35 गीगाहर्ट्ज प्लस 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर) प्रोसेसर है.
गैलेक्सी एस8 में 3,000 एमएएच और गैलेक्सी एस8 प्लस में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है. यह गूगल के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम नॉगट पर चलता है.

Xiaomi Mi 6 : 6GB रैम और ड्यूल बैक कैमरा, लांचिंग आज

ये स्मार्टफोन चुनिंदा मार्केट में एक्सीनॉस 8895 चिपसेट के साथ आयेंगे. दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं. दोनों हैंडसेट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे. सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे.
डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ (1440×2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ (1440×2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है. डिस्प्ले का एेसपेक्ट रेशियो 18:9 है.

10 दिनों में 10 लाख प्री-ऑर्डर्स
इधर, दक्षिण कोरिया से आयी एक नयी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 के प्री-ऑर्डर की संख्या 10 लाख के पार हो गयी है. द इनवेस्टर की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 के लिए 10 दिन में ही 10 लाख प्री-ऑर्डर के साथ एक नयी उपलब्धि हासिल कर ली है.

दक्षिण कोरिया में 7 अप्रैल से इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी. इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी का लक्ष्य सैमसंग गैलेक्सी एस8 की 6 करोड़ यूनिट बेचने का है, जो कि गैलेक्सी एस7 (5 करोड़ 20 लाख) के लिए की गयी उम्मीद से ज्यादा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel