23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या आपने देखा 8 जीबी के दमदार रैम से लैस नूबिया का स्मार्टफोन…? जानें इसके फीचर्स और कीमत

नयी दिल्ली : चीन की कंपनी नूबिया ने 8 जीबी रैम के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nubia Z17 हाल ही में चीन में लांच किया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है यह है कि इसकी बैटरी सिर्फ 35 से 40 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगी. इस फोन में 128 जीबी की […]

नयी दिल्ली : चीन की कंपनी नूबिया ने 8 जीबी रैम के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nubia Z17 हाल ही में चीन में लांच किया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है यह है कि इसकी बैटरी सिर्फ 35 से 40 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगी.

इस फोन में 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है. फोन को पांच कलर ऑप्शंस – ऑरोरा ब्लू, ब्लैक गोल्ड, ऑब्सिडियन गोल्ड, सोलर गोल्ड और फ्लैम रेड के साथ पेश किया गया है.

कंपनी ने इस फोन को तीन वर्जन्स में मार्केट में उतारा है. इनमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन शामिल हैं.

8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ पेश कियेगये Nubia Z17 केलिए कंपनी ने 37 हजार रुपये की कीमत तय की है. वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 26 हजार और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 32 हजार रखी गयी है. फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

स्नैपड्रैगन 835 से लैस सोनी एक्सपीरिया का यह लेटेस्ट मॉडल हुआ भारत में लांच, जानें अन्य फीचर्स और कीमत

Nubia Z17 के स्पेसिफिकेशंस

  • Nubia 5.0 UI आधारित एंड्रायड 7.1.1 नूगा पर चलता है.
  • 1080×1920 पिक्सल रेजॉल्यूशनवाला 5.5 इंच फुलएचडी आइपीएस एलसीडी डिस्प्ले
  • Adreno 540 GPU स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर
  • f/1.8 अपर्चर और एलइडी फ्लैश के साथ 23 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरेऔर फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा
  • बैकग्राउंड में चल रहे बेकार ऐप्स को बंद करनेवाला नियोपावर 3.0 फीचर
  • क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट के साथ 3200 एमएएच की बैटरी
  • कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Bluetooth 4.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, GLONASS, NFC, Infrared पोर्ट और USB Type-C पोर्ट मौजूद है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel