2025 Tata Altroz Facelift: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट कार की दुनिया में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. टाटा अल्ट्रोज के जरिये अपने ग्राहकों को प्रीमियम फीचर्स से लैस हैचबैक देने के बाद अब कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लाने जा रही है. टाटा ने 2025 मॉडल अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट टीजर वीडियो जारी किया है. इस टीजर वीडियो में नई अल्ट्रोज के एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में काफी डीटेल में जानकारियां दी गई हैं. जिसके बाद से ग्राहकों में जबरदस्त उत्सुकता आ गई है. यह खबर अपने सेगमेंट की कारों के चौकाने वाला है. जिससे मारुति सुजुकी बलेनो और आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कार की हालत खराब हो गई है.
यह भी पढ़ें: Toll Tax फ्री इस राज्य में! रजिस्ट्रेशन में भी छूट, जानें नई EV पॉलिसी के बारे में
प्रीमियम टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज के अपडेटेड मॉडल में इनफिनिटी एलईडी टेललैंप दिया गया है. जो इस कार की रियर लुक काफी प्रीमियम बनाता है. जिसके कारण यह कार अपने सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले सबसे अच्छा और अलग हो गया है. आजकल एसयूवी जैसी गाड़ियों में कनेक्टिंग टेललैंप का चलन है. जिसके कारण टाटा मोटर्स ने भी अल्ट्रोज में इस फीचर्स को दिया है. इसके अलावे इस कार में टाटा कर्व की ही तरह इसमें फ्लश होर हैंडल्स दिया गया है, जो इस कार को पहले से ज्यादा जानदार बनाता है.
यह भी पढ़ें: Skoda और Volkswagen ने बाजार से वापस मंगाई 47,000 कारें! कार मालिकों की परेशानी बढ़ी