5 Maruti Suzuki Useless Cars: आज के समय में अगर आप अपने फैमिली के लिए कार खरीदने का सोचते हैं, तब एक बार आप जरूर मारुति सुजुकी की कारों को चेक आउट करते हैं. मारुति सुजुकी ने अपने कस्टमर्स के लिए हर रेंज की कारों को डिज़ाइन किया है. हैचबैक से लेकर सेडान, एसयूवी, वैन जैसी कारों को दमदार परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में उतारा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल के युग में अपने कॉम्पेटिटर्स को टक्कर देने के लिए हाल ही में मारुति सुजुकी ने E-Vitara Suv को लॉन्च की है. इसके प्रीमियम लुक ग्राहकों को खूब पसंद आरहे हैं. लेकिन आज हम जानेगें मारुति सुजुकी की उन 5 कारों के बारें में जो लॉन्च होते ही मार्केट में फ्लॉप हो गयी.
मारुति सुजुकी विटारा
लोगों को आज भले ही बाजार और शोरूम्स में ग्रैंड विटारा सीरीज की कारें दिख रही हो, लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि विटारा सीरीज का इतिहास लगभग 40 साल पुराना है. मारुति सुजुकी ने पहली बार विटारा को 1998 में लॉन्च किया था. लेकिन ये कर उस जमाने के अनुसार अधिक मंहगी थी. ग्राहकों को इसके फीचर्स तो पसंद आये लेकिन इसकी कीमत नही, जिसके कारण ये कार बाजार में अपनी पकड़ नही बना पाई.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Fronx की जबरदस्त बिक्री। आप भी खरीदना चाहते है तो जानें इसके डाउनपेमेंट के बारे में
मारुति सुजुकी जेन
मारुति जेन का नाम तो आपने सुना ही होगा और आज भी आपको ये कार रोड पर दिख जाएगी. अपने समय में जेन को काफी पॉपुलर कार माना जाता था, ठीक आल्टो के जैसे ही. लेकिन कंपनी ने किसी कारणवश इस कार का प्रोडक्शन बंद कर इसके जगह पर 2006 में जेन Estilo को लॉन्च किया था. लेकिन ग्राहकों को ये कार अधिक पसंद नही आयी,और मार्केट से गायब हो गयी.

मारुति सुजुकी जेन क्लासिक
जेन क्लासिक को मारुति सुजुकी ने रेट्रो स्टाइल में बाजार में लाया था. मारुति सुजुकी को लगा कि जेन कार की सफलता के बाद जेन क्लासिक को भी ग्राहक खूब पसंद करेंगे, लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में ये कर भी असफल रही.

मारुति सुजुकी वरसा
2001 मारुति सुजुकी ने वरसा मॉडल को लॉच किय. जिसका ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन को बनाया गया. लेकिन ये कार भी ग्राहकों को कोई खास पसंद नई आयी और पैसेंजर व्हीकल के मार्केट से गायब हो गई. आपको बता दें कि इस वैन को ओमनी वैन के प्लेटफार्म पर बनाया गया था.

मारुति सुजुकी किजासी
आपको शायद याद होगा कि फरवरी 2011 मारुति सुजुकी ने अपने नये मॉडल किजासी को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था. लेकिन इस कार की हैवी इम्पोर्ट ड्यूटी होने के कारण ये कार ग्राहकों के लिए काफी महंगी हो गयी. जिसके कारण इस कार की ज्यादा यूनिट नही बिक सकी. आपको बता दे इस उस समय इस कार की कीमत लगभग 11 लाख रुपये थी.

यह भी पढ़ें: Force Urbania Review: अर्बनिया के साथ फैमिली पिकनिक और बिजनेस दोनो करें, जाने इसके फीचर्स के बारे में