23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Car Price Hike: टोयोटा, होंडा और किआ की कारों के बढ़ गए दाम, शो-रूम जाने से पहले पढ़ें ये खबर

Car Price Hike: एक अप्रैल 2024 से भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहन के दाम बढ़ा दिए हैं. आज हम आपको Toyota, Honda और Kia की कारों के बढ़ी हुई कीमतों के बारे में जानकारी देंगे.

Car Price Hike: पिछले महीने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने घोषणा की थी कि वह अप्रैल 2024 से अपनी सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. अब, हमें इन नई कीमतों की जानकारी मिल गई है, आइए इन पर एक नजर डालते हैं. टोयोटा ने केवल इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड मॉडलों की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. VX और VX(O) वेरिएंट की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, वहीं टॉप मॉडल ZX और ZX(O) वेरिएंट की कीमतों में अब 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.

इनोवा हाईक्रॉस ZX और ZX(O) वेरिएंट की बुकिंग फिर से शुरू

साथ ही, टीकेएम ने इनोवा हाईक्रॉस ZX और ZX(O) वेरिएंट की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है. इन वेरिएंट की बुकिंग लगभग एक साल पहले हाई डिमांड के चलते रोक दी गई थी. कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इन गाड़ियों के मूल्य को और बढ़ाने के लिए GX(O) वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है.

Also Read: KIA Carens 7-सीटर फेसलिफ्ट के फीचर्स का नहीं है कोई तोड़, जानें क्या है खास?

Honda ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की

नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ, भारतीय वाहन निर्माता अपने पूरे पोर्टफोलियो में मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसी क्रम में, जापानी वाहन निर्माता Honda ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें Elevate भी शामिल है. Elevate मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों में चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, यह Hyundai Creta की प्रतिद्वंदी अब रु. 44,100 तक महंगी हो गई है.

होंडा Elevate में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 119bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क देता है. ग्राहक इस इंजन को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT यूनिट के साथ चुन सकते हैं. कंपनी का दावा है कि Elevate का MT वेरिएंट 15.31kmpl का माइलेज देता है, जबकि CVT 16.92kmpl का माइलेज देता है.

Also Read: Force Traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख…14 लोग करते हैं सफर

KIA के कारों की कीमत 3 प्रतिशत की वृद्धि

वहीं KIA India ने 1 अप्रैल, 2024 से लागू होने वाली अपनी सभी लोकप्रिय मॉडलों, जिसमें सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस शामिल हैं, की कीमतों में 3% तक की वृद्धि की घोषणा की है. यह फैसला लगातार बढ़ती हुई वस्तुओं की कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े इनपुट की वजह से लिया गया है. यह कंपनी द्वारा इस साल का पहला मूल्य समायोजन है.

किआ ने अब तक भारत और विदेशी बाजारों को मिलाकर लगभग 1.16 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की है. इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, सेल्टोस, 613,000 यूनिट से अधिक की बिक्री के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद 395,000 से अधिक यूनिट के साथ सोनेट और 159,000 यूनिट के साथ कैरेंस का स्थान है.

Also Read: Car Care Tips: इस वजह आपकी कार देती ज्यादा धुआं?

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel