Honda Car Discount Offer: अगर आप भी होंडा की अमेज कार को खरीदने का सोच रहे हैं, तो मई का ये महीने आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. होंडा कार्स इंडिया ने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर इस महीने जबरदस्त ऑफर्स की घोषणा की है. इसमें खास बात ये है कि दूसरी जेनरेशन होंडा अमेज पर भी कंपनी 57,200 तक का डिस्काउंट दे रही है. हालांकि नई होंडा अमेज पर कुछ खास बेनिफिट्स ही दिए जा रहे हैं. इस कार को अभी खरीदने वाले ग्राहक को कई हजार की बचत हो सकती है. आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Tata Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है, 1 लाख रुपये तक की बचत करें
नई होंडा अमेज पर ये डिस्काउंट
होंडा की नई तीसरी जनरेसन की अमेज पर इस महीने कोई कैश डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है. लेकिन, इसमें ग्राहकों को ये फायदा मिलेगा. जिसमें कॉरपोरेट डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है. चुनिंदा जॉब प्रोफाइल और कंपनियों के कर्मचारियों के लिए कंपनी कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा लॉयल्टी बेनिफिट भी मौजूद है जिसमें अगर आप पहले से होंडा ग्राहक हैं, तो आपको कोई खास ऑफर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 2032 तक भारत में दौड़ेगीं 12.3 करोड़ Electric गाड़ियां! जीरो कार्बन एमिशन का लक्ष्य
दूसरी जेन अमेज पर भारी कैश डिस्काउंट
होंडा कार्स इंडिया दूसरी जेन की होंडा अमेज पर कंपनी 57,200 रुपये का डिस्काउंट दे रही है बताया जा रहा है कि होंडा ने अभी भी कुछ डीलरशिप्स पर सेकेंड जेनरेशन अमेज का स्टॉक बचाकर रखा है और इसे हटाने के लिए कंपनी जोरदार ऑफर दे रही है. इस कार को अभी खरीदने वाले ग्राहक को हजार की बचत कर सकतें हैं.