24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TATA अब भारत में बनाएगी Range Rover और Range Rover Sport

Jaguar Land Rover का स्वामित्व टाटा मोटर्स के पास है. अब तक, इन दोनों मॉडलों का उत्पादन केवल यूके के जगुआर लैंड रोवर के सोलीहुल संयंत्र में किया जाता है और वहां से उन्हें भारत सहित वैश्विक स्तर पर लगभग 121 बाजारों में निर्यात किया जाता है.

Jaguar Land Rover ने अपनी Range Rover और Range Rover Sport का भारत में उत्पादन शुरू करने जा रहा है. 54 साल के लंबे इतिहास में पहली बार, इन प्रतिष्ठित मॉडलों का उत्पादन यूके के बाहर किया जाएगा.

Jaguar Land Rover का स्वामित्व टाटा मोटर्स के पास है. अब तक, इन दोनों मॉडलों का उत्पादन केवल यूके के जगुआर लैंड रोवर के सोलीहुल संयंत्र में किया जाता है और वहां से उन्हें भारत सहित वैश्विक स्तर पर लगभग 121 बाजारों में निर्यात किया जाता है.

Nissan ने लॉन्च किया Magnite Geza CVT स्पेशल एडिशन, कीमत 10 लाख से भी कम

स्थानीय उत्पादन के साथ, दोनों मॉडलों की कीमत 18-22 प्रतिशत कम होने वाली है. टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने 15 साल पहले Jaguar Land Rover ब्रांड को टाटा परिवार में लाने के लिए टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “Range Rover का निर्माण यहीं भारत में होगा, यह बहुत अच्छा लग रहा है … यह एक बहुत ही खास क्षण है और मुझे इस पर गर्व है.”

उन्होंने कहा कि इस कदम से कंपनी को भविष्य में देश में बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. चंद्रशेखरन ने कहा, “बिक्री अधिक होगी, मुझे पूरा विश्वास है कि आगे की यात्रा शानदार रहेगी.” उन्होंने कहा कि इसका यहां निर्माण इस बात का संकेत देता है कि कंपनी को इस बाजार में कितना भरोसा है.

Mahindra XUV 3XO में मौजूद ये फीचर्स उसे बनाते सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का किंग!

Jaguar Land Rover इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने पीटीआई को बताया कि स्थानीय उत्पादन कंपनी के लिए दोनों मॉडलों को देश में ग्राहकों के व्यापक दायरे तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम है.

अंबा ने कहा, “कंपनी के इतिहास में पहली बार, रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का अब भारत में उत्पादन किया जाएगा … यह हमारे लिए एक बड़ी घोषणा है क्योंकि ये हमारे प्रमुख वाहन हैं और इनका उत्पादन उनके 54 साल के इतिहास में केवल सोलीहुल में ही होता रहा है.” Jaguar Land Rover इंडिया की पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत में खुदरा बिक्री 4,436 यूनिट रही, जो 81 प्रतिशत की वृद्धि है.

Car Tips: 5 मिनट में पता करें कार की स्टीयरिंग खराब है या नहीं

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel