23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kia Clavis: पैनोरमिक सनरूफ और ADAS के साथ धमाल करेगी किआ क्लैविस

Kia Clavis: टेस्टिंग के दौरान लिये गए स्पाई शॉट्स को देखने के बाद पता चलता है कि किआ मोटर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कार क्लैविस को बॉक्सी डिजाइन में पेश कर सकती है.

Kia Clavis: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर की सहयोगी किआ मोटर्स इंडिया अपनी नई एसयूवी कार किआ क्लैविस को भारतीय कार बाजार में उतारने की तैयारी में है. उसने भारतीय सड़कों पर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. किआ की आने वाली किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी है. संभावना जाहिर की जा रही है कि किआ क्लैविस को सोनेट सब-फोर मीटर एसयूवी और सेल्टोस मिडसाइज एसयूवी कारों के बीच वाले मॉडल की कैटेगरी में रखा जा सकता है. टेस्टिंग के दौरान इसके प्रोडक्शन मॉडल को हैदराबाद में स्पॉट किया गया है.

किआ क्लैविस का डिजाइन

टेस्टिंग के दौरान लिये गए स्पाई शॉट्स को देखने के बाद पता चलता है कि किआ मोटर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कार क्लैविस को बॉक्सी डिजाइन में पेश कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने इसके एक्सटीरियर पर कुछ सेफ्टी किट्स भी लगाए हैं. शॉट्स में कार के फ्रंट में रडार मॉड्यूल दिखाई देता है. इससे यह पता चलता है कि इसमें ADAS तकनीक के साथ-साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए जा सकते हैं. इसके दूसरे सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, एबीएस, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं.

किआ क्लैविस का इंजन

हालांकि, कार निर्माता कंपनी किआ ने अभी तक इसके पावरट्रेन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इस कार को पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन के साथ बाजार में लॉन्च कर सकती है. इसकी ईवी कार को आंतरिक दहन इंजन वाली कार के करीब छह महीने बाद बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है. दोनों वर्जन एक ही प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगे और बाद में इसके हाइब्रिड वर्जन को भी पेश किया जा सकता है. ये सभी वर्जन फ्रंट-व्हील ड्राइव मॉडल होंगे.

किआ क्लैविस के फीचर्स

अब अगर किआ क्लैविस की फीचर लिस्ट की बात करें, तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, रूफ रेल्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ वर्टिकल-पोजिशन वाले एलईडी डीआरएल आदि शामिल हैं. इसके साथ ही, इसमें सेल्टोस जैसी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले जैसी इंटीरियर किट दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है. दोनों स्क्रीन 10.25-इंच की यूनिट होने की संभावना है. इसमें 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स के साथ एमआरएफ के टायर्स दिए जा सकते हैं. इसके टॉप-स्पेक मॉडल में वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स, ट्रैक्शन मोड्स, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम सहित अन्य कई फीचर्स मिल सकते हैं.

किआ क्लैविस की कीमत

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, किआ क्लैविस पेट्रोल इंजन मॉडल दिसंबर 2024 तक लॉन्च की जा सकती है और यह 2025 की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. वहीं, किआ क्लैविस ईवी के 2025 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि किआ क्लैविस एसयूवी कार सोनेट से थोड़ी महंगी हो सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये के पार जा सकती है.

किआ क्लैविस कब लॉन्च होगी?

किआ क्लैविस का पेट्रोल इंजन मॉडल दिसंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन 2025 के मध्य में आ सकता है।

किआ क्लैविस का डिजाइन कैसा होगा?

किआ क्लैविस को बॉक्सी डिजाइन में पेश किया जा सकता है, जिसमें फ्रंट में रडार मॉड्यूल और एडीएएस तकनीक शामिल होने की संभावना है।

किआ क्लैविस में कौन-कौन से इंजन विकल्प होंगे?

अनुमान है कि क्लैविस पेट्रोल और इलेक्ट्रिक इंजन विकल्पों के साथ आएगी, और बाद में हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया जा सकता है।

किआ क्लैविस के प्रमुख फीचर्स क्या होंगे?

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑल-एलईडी लाइटिंग, 10.25-इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, और बोस ऑडियो सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल होने की संभावना है।

किआ क्लैविस की अनुमानित कीमत क्या होगी?

किआ क्लैविस की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 8 लाख रुपये के पार जा सकती है, जो इसे सोनेट से थोड़ी महंगी बनाएगी।

जो बिका, वो सिकंदर : एथर रिज्टा और ओला एस1 प्रो कौन बेहतर?

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

रांची में मात्र 6 लाख में फ्रांस की Renault कार,47000 का डिस्काउंट बेनिफिट

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel