24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज लॉन्च हुई, KIA Clavis ने मारुति सुजुकी और Toyota की 7-सीटर कारों को दिया टक्कर

KIA Clavis Launched: किआ मोटर्स अब मारुति सुजुकी की एक्सएल 6 और टोयोटा की रुमियॉन को अब 7-सीटर कार के मार्केट में कड़ी टक्कर देने जा रही है. इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए किआ मोटर्स आज एक नई एमपीवी पेश करने जा रही है.

KIA Clavis Launched: भारत में लोग बड़ी कारों को खुब पसंद कर रहे है. लोग सिर्फ एसयूवी कारें ही नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की अर्टिगा, मारुति सुजुकी एक्सएल 6, किआ कारेन्स और टोयोटा रुमियॉन जैसी 7-सीटर गाड़ियों को खूब भी खुब पसंद कर रहे हैं.

अब इस सेगमेंट में आने वाली कारों के बीच किआ मोटर्स एक नई कार लेकर आ रही है. इसकी पहली झलक आज 8 मई को देखने को मिलेगी है. ये नई कार किआ Clavis कारेन्स का ही एक वर्जन है. वहीं कंपनी के कुछ डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू होने की भी खबरें हैं. आइए जानते हैं किआ क्लैविस के बारें में.

यह भी पढ़ें: भारत में Cruise Control वाले 10 मोटरसाइकल राइडर्स की बनी पहली पसंद, कीमत मात्र इतनी है

किआ क्लैविस में ये खास फीचर

  • किआ क्लैविस में कई खास फीचर मिलने वाले हैं. यानी ये किआ कारेन्स की हूबहू कॉपी नहीं होगी. इस कार की बनावट काफी मस्कुलर है.
  • इसमें नए डिजाइन के एलॉय व्हील सेट दिये गए है. वहीं कार में रूफ रेल भी मौजूद होगें है. किआ क्लैविस में आपको लेवल-2 एडीएएस मिलेगा.
  • किआ क्लैविस में नई एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेट फ्रंट और रीयर सीट, नए इंटीरियर कलर और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स इस कार में हो सकती है.
  • किआ क्लैविस इस कार को कंपनी सीधे मारुति एक्सएल 6 के कॉम्प्टीशन में पेश कर सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
  • इस कार में किआ कारेन्स वाला इंजन ही मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इसमें आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा.

यह भी पढ़ें: जल्दबाजी से बिगड़ सकती है बात, Tata Motors और Kia इस महीने लॉन्च करने वाली हैं ये दमदार कारें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel