22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंतजार खत्म! 21,000 में अभी बुक कराएं Mahindra की नई कार

Mahindra XUV 3XO Facelift: महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है. यह 5-सीटर कार है. कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन मनी पर इसे बुक कराया जा सकता है.

Mahindra XUV 3XO Facelift: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 को ग्लोबल मार्केट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी इस कार को 29 अप्रैल 2024 को बाजार में उतार देगी. कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर (एक्स) पर सोमवार 8 अप्रैल 2024 को टीजर भी जारी किया है. महिंद्रा ने अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन मनी पर इसे बुक कराया जा सकता है.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 फेसलिफ्ट का इंजन

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है. मौजूदा एक्सयूवी300 एसयूवी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 फेसलिफ्ट का ट्रांसमिशन

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट के दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स जोड़े गए हैं. मौजूदा एक्सयूवी300 में टी-जीडीआई (टर्बो पेट्रोल इंजन) का ऑप्शन भी मिलता है. इसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है. अनुमान है कि कंपनी एक्सयूवी300 के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले एएमटी गियरबॉक्स को इसमें टॉर्क कन्वर्टर से रिप्लेस कर सकती है.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 फेसलिफ्ट के फीचर्स

महिंद्रा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट एसयूवी कार में बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दिए जा सकते हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Also Read: मात्र 6 लाख रुपये में मिडिल क्लास फैमिली के लिए 7 Seater Car!

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 फेसलिफ्ट की कीमत

भारत में लॉन्च होने के बाद आनंद महिंद्रा इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. यह 5-सीटर कार होगी. बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 में कौन से इंजन विकल्प होंगे?

इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे।

इंजन की पावर और टॉर्क क्या है?

पेट्रोल इंजन 110 पीएस और 200 एनएम टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 117 पीएस और 300 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।

एक्सयूवी 3एक्स0 के फीचर्स में क्या शामिल हैं?

इसमें बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

इस कार की बुकिंग कैसे की जा सकती है?

कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है, और आप इसे 21,000 रुपये की टोकन मनी पर बुक कर सकते हैं।

ट्रांसमिशन के विकल्प क्या होंगे?

दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प होगा।

Also Read: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने खरीदी 8 करोड़ की लग्जरी कार, देखें PHOTO

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel