24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maruti Fronx की खरीद पर बंपर डिस्काउंट, जानें कितना मिलेगा फायदा

Maruti Fronx Discount: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मारुति फ्रॉन्क्स को कुल पांच वेरिएंट में उतारा है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल है.

Maruti Fronx Discount: मार्च 2024 में अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने का भरपूर वक्त है. इसका कारण यह है कि भारत में कारों की बिक्री करने वाली देसी-विदेशी कार कंपनियां इस महीने अपने विभिन्न मॉडलों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. ऐसी स्थिति में आपको कार खरीदने से पहले मॉडलों पर मिलने वाले डिस्काउंट को लेकर रिसर्च कर लेना चाहिए. इन्हीं कार कंपनियों में मारुति सुजुकी भी अपनी मारुति फ्रॉन्क्स कार पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

Maruti Fronx पर 72,000 रुपये का डिस्काउंट

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च 2024 में मारुति फॉन्क्स की खरीद पर ग्राहकों को करीब 72,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें कंपनी की ओर से इसके एसेसरीज पर 60,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है.

Maruti Fronx के कलर्स और वेरिएंट्स

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मारुति फ्रॉन्क्स को कुल पांच वेरिएंट में उतारा है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल है. सीएनजी का ऑप्शन इसके शुरुआती वेरिएंट्स सिग्मा और डेल्टा में दिया गया है. वहीं, यह तीन ड्यूल-टोन और छह मोनोटोन कलर में उपलब्ध है. इनमें ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन एक्सटीरियर, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ ओपूलेंट रेड एक्सटीरियर, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर एक्सटीरियर, अर्थन ब्राउन, आर्कटिक व्हाइट, ओपूलेंट रेड, ग्रेंडेओर ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर शामिल है.

Maruti Fronx के इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति फ्रॉन्क्स दो इंजन ऑप्शन 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट (100पीएस/148एनएम) माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल (90पीएस/113एनएम) में आती है. टर्बो इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि, सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 77.5पीएस और 98.5एनएम है. फ्रॉन्क्स सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Maruti Fronx के फीचर्स और मुकाबला

मारुति फ्रॉन्क्स कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेजा और हुंडई एक्सटर से है.

Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार Toyota Innova Crysta, इस MPV के आगे कार्निवल बेकार

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel