26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राहकों को Excite कर रही एमजी मोटर की ये दो छोटी ईवी कारें

MG Comet EV: कीमत के मोर्चे पर एमजी कॉमेट ईवी को टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकता है.

MG Comet EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच चीन की कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के वेरिएंट लाइनअप को अपडेट किया है. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने प्रमुख ईवी कार एमजी जेडएस का ‘एक्साइट प्रो’ वेरिएंट पेश किया है, जिसमें डुअल पेन पैनोरमिक स्काई रूफ है. एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 19.98 लाख रुपये रखी गई है. इसके अलावा, एमजी मोटर इंडिया ने एमजी कॉमेट को फास्ट चार्जिंग विकल्पों के साथ दो नए वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में लॉन्च किया है. इसमें स्मार्ट ईवी रेंज 6.98 लाख रुपये से शुरू होती है. छोटे परिवार के लिए ये दोनों कारें काफी सस्ती और टिकाऊ भी हैं. इसके साथ ही, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच यह आम आदमी के लिए फायदेमंद भी साबित हो सकती है. आइए, जानते हैं इन दोनों कारों के नए अपडेट्स और इसकी खासियत के बारे में…

एमजी कॉमेट ईवी की कीमतों में बढ़ोतरी

इसके साथ ही, चाइनीज वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी के एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत में करीब 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी की ओर से की गई इस घोषणा के बाद एक्स-शोरूम में इसकी नई कीमत करी 8.78 लाख रुपये है. हालांकि, इससे पहले इसकी कीमत 8.58 लाख रुपये थी. वहीं, फास्ट चार्जर के साथ एमजी कॉमेट एक्सक्लूसिव की कीमत करीब 9.14 लाख रुपये है. वैसे, एमजी कॉमेट की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.14 लाख रुपये तक जाती है.

एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी के नए एसी फास्ट चार्जिंग कैपेबल वेरिएंट्स में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर डिस्क ब्रेक और हिल होल्ड जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके अलावा, इसमें पावर फोल्डेबल ओआरवीएम, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर के साथ ही एलईडी डीआरएल और बॉडी कलर ओआरवीएम जैसे कम्फर्ट फीचर भी जोड़े गए हैं.

एमजी कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी बैटरी पैक, मोटर और रेंज

एमजी कॉमेट ईवी कार में 17.3 किलोवाट के बैटरी पैक और 42 पीएस अधिक पावर जेनरेट करने वाली मोटर दी गई है. यह मोटर 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. फुल चार्ज होने पर इसका सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है. वहीं, एमजी जेडस ईवी में 50.3 किलोवाट का बैटरी पैक, 177 पीएस अधिकतम पावर जेनरेट करने वाली मोटर दी गई है. यह मोटर 280 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. फुल चार्ज होने पर यह करीब 461 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देती है.

Also Read: DCM Toyota DYNA से चोर बाजार पहुंचे बड़े मियां छोटे मियां! फिर खेल दिया कबड्डी

एमजी जेडएक्स ईवी एक्साइट प्रो फीचर

एमजी मोटर ने जेडएस ईवी एक्साइट प्रो वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए जेडएस ईवी एक्साइट प्रो में छह एयरबैग, रिवर्स कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

Also Read: ये कार नहीं…लग्जरी ताजमहल है साहब! Rolls-Royce ने पेश की दो 2 सीटर Drop Tail

एमजी कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी का मुकाबला

कीमत के मोर्चे पर एमजी कॉमेट ईवी को टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकता है. एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स से है. इसे टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से महंगे विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel