27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिंद्रा की सुपर लग्जरी ईवी BE.05 का प्रोडक्शन मॉडल आया नजर, प्रोटोटाइप से मिलता है लुक

Mahindra BE.05, INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिसे इलेक्ट्रिक कारों के लिए डिज़ाइन और विकसित किया गया है. उम्मीद है कि SUV में 60 kWh का बैटरी पैक होगा जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा, जो एक एक्सल को पावर देगा. साथ ही, उम्मीद है कि SUV एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देगी.

Mahindra बहुत जल्द अपनी अलगी इलेक्ट्रिक कर BE.05 लॉन्च करेगी जिसे हाल ही में एक ऐड फ़िल्म के शूट में देखा गया है. हाल में देखी गई Mahindra BE.05 अपने प्रोटोटाइप मॉडल से काफी मिलती जुलती नजर आती है.ऐसा माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर महिंद्रा ने काफी अग्रेसिव रुख इख्तियार किया हुआ है.

Mahindra BE.05:: एक्सटीरियर

महिंद्रा BE.05 के प्रोडक्शन वर्जन में कॉन्सेप्ट कार के अधिकांश डिज़ाइन तत्व बरकरार हैं. इन स्टाइलिंग तत्वों में C-आकार की LED डेटाइम रनिंग लाइट, चमकदार ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, एयरो-स्पेक डुअल-टोन अलॉय व्हील, स्लोपिंग रूफलाइन, टेलगेट के बीच से टेललाइट को जोड़ने वाली LED लाइट बार शामिल हैं. साथ ही, इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल से चंकी रियर डिफ्यूजर भी है.

बड़े परिवार की बड़ी कार भारत में लॉन्च, एक साथ 8 लोग करेंगे सफर, कीमत मात्र…

हालांकि, महिंद्रा BE.05 के प्रोडक्शन अवतार में कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में कुछ डिज़ाइन बदलाव किए गए हैं. इसमें पारंपरिक ORVM के रूप में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं, जिन्होंने कॉन्सेप्ट कार में लगे स्लीक कैमरों की जगह ले ली है. इसके अलावा, BE.05 में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल को फिर से लगाया गया है.

Mahindra BE.05:: इंटीरियर

केबिन के अंदर, आगामी महिंद्रा BE.05 इलेक्ट्रिक SUV में बैकलिट BE बैजिंग के साथ डुअल-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील होगा. साथ ही, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को मिलाकर एक डुअल डिजिटल स्क्रीन सेटअप होगा. इसमें एयरप्लेन से प्रेरित गियर लीवर, ड्राइव मोड सिलेक्टर, फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टार्ट-स्टॉप बटन और कप होल्डर भी हैं. इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले और लेवल 2 ADAS सूट भी दिया जा सकता है.

Mahindra BE.05: पावरट्रेन

आगामी इलेक्ट्रिक SUV ऑटोमेकर के INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिसे इलेक्ट्रिक कारों के लिए डिज़ाइन और विकसित किया गया है. उम्मीद है कि SUV में 60 kWh का बैटरी पैक होगा जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा, जो एक एक्सल को पावर देगा. साथ ही, उम्मीद है कि SUV एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देगी.

दुनिया की सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कार भारत में, पांच सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड, 561 की रेंज

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel