27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने खरीदी 8 करोड़ की लग्जरी कार, देखें PHOTO

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Luxary Car: रणबीर कपूर के गैराज में एंट्री मारने वाली नई लग्जरी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड 4 सीटर कार है. बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड लग्जरी कार का बाजार में कई कारों से मुकाबला है.

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Luxary Car: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट न केवल सुपरहिट धाकड़ फिल्म देने में आगे हैं, बल्कि ये पावरफुल जोड़ी लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं. खबर है कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने लग्जरी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड खरीदी है. हालांकि, रणबीर कपूर के कार कलेक्शन में रेंज रोवर एसयूवी से लेकर मर्सिडीज एएमजी जी63 जैसी महंगी लग्जरी कारें हैं, लेकिन नई कार के तौर पर अब बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड की भी एंट्री हो गई है. बताया यह जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड के जिस वेरिएंट को खरीदा है, उसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो जा रहा है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड का इंजन

Alia Ranbir New Car 2
Ranbir kapoor-alia bhatt ने खरीदी 8 करोड़ की लग्जरी कार, देखें photo 5

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड के जिस वेरिएंट को खरीदा है, उसमें 5950 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 5000-6000 आरपीएम पर 650 बीएचपी की पावर और 1500-500 आरपीएम पर 900 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह लग्जरी कार 12.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड के फीचर्स

Alia Ranbir New Car 4
Ranbir kapoor-alia bhatt ने खरीदी 8 करोड़ की लग्जरी कार, देखें photo 6

रणबीर कपूर के गैराज में एंट्री मारने वाली नई लग्जरी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड 4 सीटर कार है. इसकी फीचर लिस्ट की बात करें, तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स और पावर विंडो रियर दिए गए हैं.

Also Read: Viral Video: रत्ती भर जगह में कार निकाल लेते हैं ये हुनरमंद

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड का मुकाबला

Alia Ranbir New Car
Ranbir kapoor-alia bhatt ने खरीदी 8 करोड़ की लग्जरी कार, देखें photo 7

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड लग्जरी कार का बाजार में कई कारों से मुकाबला है. अगर कोई लग्जरी कार खरीदने का प्लान बना रहा है, तो वह बेंटले फ्लाइंग स्पर एस हाइब्रिड पर भी गौर कर सकता है. इसकी एक्स शोरूम में कीमत 6.40 करोड़ है. इसके अलावा, इसी लग्जरी सेगमेंट में लैम्बॉर्गिनी यूरूस भी बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड को टक्कर देती है. इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 4.22 करोड़ रुपये है. एस्टन मार्टिन डीबी12 कूपे लग्जरी कार भी बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड से सस्ती लग्जरी कार है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 4.59 करोड़ रुपये है.

इस कार की कीमत क्या है?

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है।

इस कार में कौन सा इंजन दिया गया है?

इसमें 5,950 सीसी का इंजन है, जो 650 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

क्या यह कार ईंधन दक्ष है?

हां, यह कार 12.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड में कौन-कौन से फीचर्स शामिल हैं?

इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, और पावर एडजस्टेबल मिरर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड का मुकाबला किन कारों से है?

यह बेंटले फ्लाइंग स्पर एस हाइब्रिड, लैम्बॉर्गिनी यूरूस, और एस्टन मार्टिन डीबी12 कूपे जैसी कारों से मुकाबला करती है।

Also Read: मात्र 6 लाख रुपये में मिडिल क्लास फैमिली के लिए 7 Seater Car!

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel