24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Skoda Kushaq Onyx का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च, पावर के साथ-साथ माइलेज भी हुई दमदार

फीचर्स की बात करें तो, कुशाक ओनिक्स में LED हेडलैंप्स के साथ DRLs, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, डेफॉगर के साथ रियर वाइपर और हिल होल्ड कंट्रोल शामिल हैं. साथ ही इसमें पैडल शिफ्टर्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलते हैं. इसके अलावा सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं.

Skoda Kushaq Onyx: Skoda India ने अपनी Kushaq लाइनअप को और भी व्यापक बना दिया है, जिसमें उन्होंने Kushaq Onyx का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च किया है. यह नया मॉडल एक्टिव और एम्बिशन वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है और इसकी शुरुआती Ex-Showroom कीमत 13.49 लाख रुपये है, जो इसे भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सबसे किफायती कॉम्पैक्ट SUV बनाती है.

Kushaq Onyx AT: इंजन और स्पेसिफिकेशन

हालांकि, इस मॉडल में अब वही 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह इंजन 115 हॉर्सपावर की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है. कंपनी का दावा है कि यह मॉडल 18.09 किमी/लीटर का माइलेज देता है.

भारतीय पॉलिटीशियन की पहली पसंद है ये 5 बिग-साइज SUVs

Kushaq Onyx AT: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, कुशाक ओनिक्स में LED हेडलैंप्स के साथ DRLs, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, डेफॉगर के साथ रियर वाइपर और हिल होल्ड कंट्रोल शामिल हैं. साथ ही इसमें पैडल शिफ्टर्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलते हैं. इसके अलावा सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं. इन फीचर्स के अलावा, ओनिक्स वेरिएंट में फ्लोर मैट, स्क्रफ प्लेट्स, B-पिलर पर ओनिक्स बैज और ओनिक्स थीम वाले कुशन आदि खास फीचर्स भी मिलते हैं.

Car Tips: इस भीषण गर्मी में कार के AC का ऐसे करें इस्तेमाल, हमेशा रहेंगे कूल

Kushaq Onyx AT: सेफ्टी

नए प्रोटोकॉल के तहत GNCAP टेस्ट में, इस SUV ने एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी के लिए 34 अंकों में से 29.64 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 अंकों में से 42 अंक प्राप्त किए, जो इसे 5-स्टार रेटिंग के साथ भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाता है. MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित Kushaq 0.46 रुपये प्रति किलोमीटर से शुरू होने वाली कम मेंटेनेंस कॉस्ट का दावा करता है.

मई के महीने में Creta से लेकर Brezza तक इन SUVs पर ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel